ए डे विद कंपनी कमांडर, अरुणाचल के युवाओं को सेना ने दिया नया अनुभव

2 hours ago

Last Updated:September 16, 2025, 10:55 IST

सेगोंग, मेन्चुका में भारतीय सेना ने “ए डे विद कंपनी कमांडर” कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को सेना जीवन, अनुशासन और देशभक्ति से रूबरू कराया.

ए डे विद कंपनी कमांडर, अरुणाचल के युवाओं को सेना ने दिया नया अनुभव

अरुणाचल प्रदेश के मेन्चुका स्थित सेगोंग में भारतीय सेना ने “ए डे विद कंपनी कमांडर” नामक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं और सेना के बीच आपसी रिश्तों को और मजबूत बनाना तथा युवाओं को सेना के जीवन से रूबरू कराना था.

इस कार्यक्रम में मेन्चुका क्षेत्र के दूर-दराज़ गांवों से आए करीब 100 युवाओं ने हिस्सा लिया. सेना ने उन्हें सैनिकों की दिनचर्या, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से परिचित कराया. कंपनी कमांडर ने युवाओं को बताया कि सेना में जीवन कैसा होता है, इसमें कौन-कौन सी चुनौतियाँ और अवसर होते हैं और किस तरह इच्छुक युवा सेना में अपना भविष्य बना सकते हैं.

Source: Ministry of Defence / A Day with Company Commander at Segong, Menchuka, Arunachal Pradesh

युवाओं को सेना के कामकाज और इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की जानकारी दी गई. साथ ही, उन्हें सैन्य सुविधाओं का दौरा भी कराया गया. कार्यक्रम के दौरान कैरियर मार्गदर्शन, शारीरिक फिटनेस और नेतृत्व क्षमता पर विशेष सत्र आयोजित किए गए, जिससे युवाओं में सकारात्मक सोच और प्रेरणा का संचार हुआ. सैनिकों और युवाओं ने मिलकर खेल और टीम-बिल्डिंग गतिविधियों में भी भाग लिया. इससे दोनों के बीच नजदीकी और भरोसे का रिश्ता और मज़बूत हुआ.

Source: Ministry of Defence / A Day with Company Commander at Segong, Menchuka, Arunachal Pradesh

यह पहल न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी, बल्कि इसने यह भी दिखाया कि सेना सीमावर्ती इलाकों में स्थानीय लोगों से संवाद और सहयोग को कितना महत्व देती है. ऐसे कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देते हैं और सेना व नागरिकों के बीच गहरा भरोसा कायम करते हैं. सेगोंग, मेन्चुका में युवाओं की जोशीली भागीदारी इस बात का सबूत है कि अरुणाचल प्रदेश की नई पीढ़ी देशभक्ति से ओतप्रोत है और भारतीय सेना के साथ उसकी गहरी नज़दीकी है.

Mohit Chauhan

Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...और पढ़ें

Mohit Chauhan brings over seven years of experience as an Editorial Researcher, specializing in both digital and TV journalism. His expertise spans Defense, Relations, and Strategic Military Affai...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

September 16, 2025, 10:55 IST

homenation

ए डे विद कंपनी कमांडर, अरुणाचल के युवाओं को सेना ने दिया नया अनुभव

Read Full Article at Source