Last Updated:March 22, 2025, 13:42 IST
मोतिहारी में एक महिला ने अपने तीसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने दूसरे पति सुरेश कुमार की हत्या करवा दी. पुलिस ने महिला और दो अन्य को गिरफ्तार किया है. मामला अवैध संबंधों का है.

पकडीदयाल एसडीपीओ मोहिबुलाह अंसारी मीडिया से जानकारी साझा करते हुए.
हाइलाइट्स
मोतिहारी में महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करवाई.मोतिहारी पुलिस ने महिला और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया.इस हत्याकांड का असल कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है.मोतिहारी/अवनीश कुमार सिंह. रिश्ते को शर्मासार करने वाली एक बड़ी घटना हुई है जिसमें कलयुगी पत्नी ने अपने पति को अपने तीसरे प्यार के चक्कर मेंमौत के घाट उतरवा दिया. मामला मोतिहारी के गदहिया थानां का है जहां पर एक महिला ने अवैध संबंध को पूरा करने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला रेत कर हत्या करवा दी. जघन्य हत्याकांड के सामने आने के बाद पुलिसकर्मी सहित मीडिया के लोग भी तब हैरान रह गए जब यह पता लगा कि महिला का एक पति से मन नहीं भरा तो दूसरी शादी की. उससे भी जब मन नहीं भरा तो फिर तीसरे के चक्कर में फंस गई और दूसरे पति को अपने रास्ते से हटवाने की साजिश रच दी. आइये आगे जानते हैं पूरा मामला क्या है.
बताया जाता है कि सुरेश कुमार टावर कंपनी में लेबर का काम करता था. इसी टावर कंपनी में काम करने वाले सीनियर मनीष कुमार से उसकी पत्नी का अवैध संबंध था. रास्ते से हटाने के लिए मनीष कुमार ने अंकित दुबे के साथ मिलकर सुरेश कुमार की गला रेत कर हत्या करवा दी. बताया जाता है कि इससे पहले भी अफरीदा खातून ने अपने तीन बच्चों को छोड़कर पहले सुरेश से शादी कर ली और साथ रहने लगी. लेकिन, उसको सुरेश का साथ अधिक दिनों तक अच्छा नहीं लगा और मनीष कुमार के साथ उसका अवैध संबंध बन गया. इसके बाद महिला ने अपने नये प्रेमी मनीष कुमार के साथ मिलकर अपने पति सुरेश कुमार की हत्या करवा दी.
पकडीदयाल एसडीपीओ मोहिबुलाह अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध संबंध को लेकर पति के विरोध करने पर पत्नी अफरीदा खातून ने अपने पति सुरेश कुमार की हत्या मनीष और अंकित दुबे के साथ मिलकर करवा दी. पुलिस ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला और दो को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मोतिहारी पुलिस आगे भी छानबीन में डटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, आफरीदा खातून की शादी हुई थी और उसके तीन बच्चे थे. पर उसका मन नहीं लगा और फिर सुरेश कुमार के साथ उसने शादी कर ली. शादी के बाद वह नेपाल रहने लगी फिर जब वह पकड़ी दयाल आई तो यहां पर काम करने लगी और उसके बाद फिर उसका संबंध मनीष कुमार के साथ हो गया.मनीष कुमार और अफरीदा खातून ने अंकित दुबे के साथ मिलकर सुरेश कुमार की हत्या कर दी.
Location :
Motihari,Purba Champaran,Bihar
First Published :
March 22, 2025, 13:42 IST