एक्‍टर विजय को बम से उड़ाने की धमकी, पुल‍िस ने तलाशा घर का कोना कोना

2 hours ago

Karur Stampede Live Updates: तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के प्रमुख अभिनेता-राजनेता विजय की राजनीतिक रैली के दौरान हुई दर्दनाक भगदड़ ने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया है. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जिसमें 17 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल हैं.  इस बीच विजय को बम से उड़ाने की धमकी मिली. जानकारी के अनुसार यह धमकी उनके नीलांकरई स्थित आवास पर दी गई. जैसे ही सूचना मिली, पुलिस की बम निरोधक दस्‍ते की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर व परिसर की गहन तलाशी ली. इस दौरान स्निफर डॉग्‍स (खोजी कुत्‍तों) की मदद से घर के हर कोने की जांच की गई. पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी है. विजय के समर्थकों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. प्रारंभिक जांच में अभी तक कोई संदिग्‍ध वस्‍तु बरामद नहीं हुई है. वहीं पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी देने वाला कौन था और उसका मकसद क्‍या था. इस घटना के बाद विजय के आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

September 28, 2025 23:08 IST

Karur Stampede Live Updates: एक्‍टर विजय को बम से उड़ाने की धमकी

चेन्‍नई में रविवार को अभिनेता से नेता बने टीवीके (TVK) प्रमुख विजय को बम की धमकी मिली. जानकारी के अनुसार यह धमकी उनके नीलांकरई स्थित आवास पर दी गई. जैसे ही सूचना मिली, पुलिस की बम निरोधक दस्‍ते की टीम मौके पर पहुंची और पूरे घर व परिसर की गहन तलाशी ली. इस दौरान स्निफर डॉग्‍स (खोजी कुत्‍तों) की मदद से घर के हर कोने की जांच की गई. पुलिस ने आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी कर दी है. विजय के समर्थकों और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. प्रारंभिक जांच में अभी तक कोई संदिग्‍ध वस्‍तु बरामद नहीं हुई है. वहीं पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि धमकी देने वाला कौन था और उसका मकसद क्‍या था. इस घटना के बाद विजय के आवास की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. मामला दर्ज कर जांच जारी है.

September 28, 2025 19:24 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर भगदड़ पर के. अन्नामलाई ने क्‍या कहा

भाजपा नेता के. अन्नामलाई ने करूर भगदड़ पर कहा, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. 40 लोगों की जान चली गई। हमारे राज्य में पहले कभी किसी राजनीतिक रैली में ऐसी घटना नहीं हुई है. ये स्थानीय प्रशासन की गलती है… सरकार की पहली जिम्मेदारी जनता की सुरक्षा करना है. कल सरकार पूरी तरह विफल रही है. वहां करीब 30 हजार लोग थे और 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे जिसमें से 400 टेक्निकल स्टाफ थे, तो आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि लोग वहीं सुरक्षित रहेंगे.

September 28, 2025 19:19 IST

Karur Stampede Live Updates:‘जनता और नेताओं के लिए एक सीख,’ केरल कांग्रेस प्रमुख

केरल प्रादेशिक कांग्रेस समिति (KPCC) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने रविवार को कहा कि करूर में हुई भीड़भाड़ की घटना एक दुखद हादसा है, लेकिन इसमें जनता और नेताओं दोनों के लिए कुछ महत्वपूर्ण सबक छुपे हैं. सनी जोसेफ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, दर्द बहुत गहरा है, लेकिन इस दर्द के बीच भी हम कुछ सीख सकते हैं। लोग और अन्य लोग इसे समझें. यह राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए भी एक सीख है. उन्होंने आगे कहा कि यह घटना भीड़ प्रबंधन की जिम्मेदारी की जरूरत को दर्शाती है. इस घटना से लोगों को यह एहसास होता है कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं का अनुभव कितना महत्वपूर्ण है और उनका आम जनता से कितना जुड़ाव है.

September 28, 2025 16:47 IST

Karur Stampede Live Updates: DMK सांसद कनिमोझी ने करूर अस्पताल का दौरा किया

करूर रैली भगदड़ अपडेट: तमिलनाडु में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद भगदड़ में मरने वालों की संख्या 40 तक पहुंचने के बाद, डीएमके सांसद कनिमोझी ने रविवार को करूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने हादसे में घायल हुए कई लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. घायलों का वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

September 28, 2025 16:38 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर भगदड़ पर पुलिस का बयान- इंटेलिजेंस फेलियर से इनकार

करूर रैली भगदड़ अपडेट: करूर भगदड़ की दुखद घटना पर अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था), एस. डेविडसन देवाशीर्वादम ने इंटेलिजेंस फेलियर से इनकार करते हुए कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा जांच का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने पहले ‘लाइट हाउस रौंदाना’ पर रैली की अनुमति मांगी थी, जिसे पुलिस ने पेट्रोल पंप और अमरावती नदी पुल के पास होने के कारण असुरक्षित मानकर खारिज कर दिया था. इसके बाद आयोजकों ने दूसरा स्थल प्रस्तावित किया. पुलिस ने उस वैकल्पिक स्थान का भी निरीक्षण किया और स्पष्ट किया था कि वह जगह भारी भीड़ को सुरक्षित रूप से संभालने में सक्षम नहीं थी, जिससे भीड़ प्रबंधन (Crowd Management) पर सवाल उठे हैं.

September 28, 2025 15:56 IST

Karur Stampede Live Updates: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने करूर भगदड़ पर क्या कहा?

करूर रैली भगदड़ अपडेट:  करूर भगदड़ की दर्दनाक घटना पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसे “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण” बताया. उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को शक्ति मिले. प्रह्लाद जोशी ने जोर देकर कहा कि ऐसे बड़े आयोजनों के लिए हमेशा उचित सावधानियां बरती जानी चाहिए और उन्होंने राज्य सरकार द्वारा दिए गए जांच के आदेश का समर्थन करते हुए इस मामले की उचित जांच की मांग की.

September 28, 2025 14:22 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर भगदड़ में मृतकों की संख्या हुई 40, विजय की TVK ने जताया साजिश का शक

तमिलनाडु के करूर में सुपरस्टार विजय की रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) ने इस हादसे के पीछे साजिश का शक जताते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट इस मामले पर तत्काल सुनवाई को भी तैयार हो गया है.

September 28, 2025 12:46 IST

Karur Stampede Live Updates: पीएम मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख, घायलों को 50 हजार की सहायता का ऐलान किया

तमिलनाडु के करूर जिले में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) चीफ विजय की रैली में अचानक मची भगदड़ ने पूरे राज्य को शोक में डुबो दिया है. इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के करूर में राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुखद घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. वहीं, घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.’

September 28, 2025 12:00 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर रैली में भगदड़ पर TVK चीफ विजय का छलका दर्द, मृतकों के परिवार को देंगे 20-20 लाख

तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान मची भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति टीवीके चीफ विजय से संवेदना जताई है. उन्होंने इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिवार को 20 लाख और घायल हुए लोगों को दो लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

September 28, 2025 11:45 IST

Karur Stampede Live Updates: एन आनंद और सीटी निरमल कुमार पर तमिलनाडु पुलिस का एक्शन

करूर भगदड़ मामले में पुलिस ने सुपरस्टार विजय की तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. पुलिस ने टीवीके के दो वरिष्ठ नेताओं एन आनंद और सीटी निरमल कुमार पर धारा 105, 110, 115, 223 और टीएनपीपीडीएल एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

September 28, 2025 10:50 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर भगदड़ मामले में एक्टर विजय के दो खासमखास नपे, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ के मामले में अभिनेता से नेता बने विजय की टीवीके के दो टॉप नेताओं पर केस दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ पुलिस ने गैर इरादत हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने साफ कहा कि रैली आयोजित करने वाले पार्टी को भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

September 28, 2025 10:29 IST

Karur Stampede Live Updates: 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियां... करूर भगदड़ के मृतकों का पूरा आंकड़ा

करूर भगदड़ पर तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने कहा, ‘इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 39 लोगों की मौत की खबर है. 17 महिलाएं, 13 पुरुष, 4 बच्चे और 5 बच्चियों की मौत हो गई है. 39 मृतकों में से 30 का पोस्टमार्टम हो चुका है और शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं. बाकियों का पोस्टमार्टम अभी जारी है. 26 घायलों का ओपीडी में इलाज किया गया और उन्हें छुट्टी दे दी गई. 67 घायलों को आईपीडी में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. 2 मरीजों की हालत गंभीर है. बाकी सभी की हालत स्थिर है. एक मरीज को आगे के इलाज के लिए मदुरै मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा जा रहा है…’

September 28, 2025 10:01 IST

Karur Stampede Live Updates: करूर भगदड़ में एक्टर विजय की TVK पर शुरू हो गया एक्शन

तमिलनाडु के करूर में कल हुई भगदड़ के मामले में पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है. पुलिस ने इस मामले में दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपर स्टार रहे विजय की पार्टी टीवीके करूर जिला सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

उधर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस भगदड़ की जांच के लिए जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में जांच आयोग गठित करने का ऐलान किया है. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 10 बच्चे और 12 महिलाएं भी शामिल हैं.

September 28, 2025 09:12 IST

करूर भगदड़ में मारे गए 38 लोगों की हुई पहचान, एक महिला की शिनाख्त बाकी

तमिलनाडु के करूर में शनिवार शाम को तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में हुई भगदड़ की घटना में मारे गए 38 लोगों के शवों की पहचान कर ली गई है. दिंडीगुल के जिला कलेक्टर एस. सरवनन ने रविवार को जानकारी दी कि अब तक 14 मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

कलेक्टर ने बताया कि एक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इस महिला की पहचान की जा रही है. जैसे ही पहचान पूरी होगी, हम पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव उसके परिजनों को सौंप देंगे.’

September 28, 2025 08:45 IST

Karur Stampede Live Updates: जो भी मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे... करूर भगदड़ पर बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन

करूर भगदड़ पर बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा, ‘जो भी मदद की ज़रूरत होगी, हम करेंगे. मैं अनुरोध करना चाहती हूं कि इसे सनसनीखेज बनाने के बजाय, हम सब समझदारी से काम लें. चाहे उन्हें रक्त की जरूरत हो या किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता की, या परिवार को सहायता की जरूरत हो, हमने अपने जिला अध्यक्ष और आस-पास के जिलों के अध्यक्षों से भी अनुरोध किया है कि वे उनकी हर संभव मदद करें. मैं सुबह-सुबह करूर पहुंच गई हूं. हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी पहुंच रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन करके स्थिति की जानकारी ली है और केंद्र सरकार जो भी मदद दे सकती है, वह देने की पेशकश की है…’

September 28, 2025 07:57 IST

Karur Stampede Live Updates: करुर में भगदड़ के बाद कैसे हैं हालात, अमित शाह ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन से लिया अपडेट

तमिलनाडु के करुर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान मची भदगड़ ने देशभर को हिलाकर रख दिया है. इस घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और ताजा हालात की जानकारी ली. BJP नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने यह जानकारी दी है.

September 28, 2025 07:24 IST

Tamil Nadu Stampede Live Updates: 'औरतों-बच्चों को नहीं लाना चाहिए था...' विजय की रैली में भगदड़ के पीड़ित का छलका दर्द

इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों ने भी रोष जताया. जाकिर नामक शख्स के परिवार का सदस्य भी इस हादसे में मारा गया. उन्होंने कहा, ‘विजय को सुबह 9 बजे आना था, लेकिन वे देर से पहुंचे. भीड़ बढ़ती रही और हालात काबू से बाहर हो गए. ऐसी सभाओं में महिलाओं और बच्चों को नहीं लाना चाहिए. यह बेहद जोखिम भरा है.’

September 28, 2025 06:54 IST

Tamil Nadu Stampede Live Updates: 'भीड़ को रोकना किसी के बस में नहीं था...' विजय की रैली में भगदड़ के चश्मदीद ने बताया

इस हादसे के चश्मदीदों ने घटना की भयावहता बयां की. नंदा कुमार नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ‘हम वहां मौजूद थे. भीड़ को रोकना किसी के बस में नहीं था. विजय के आने की घोषणा सुबह 11 बजे की गई थी, लेकिन वे काफी देर से आए. भीड़ में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी थे, कई लोग भूखे-प्यासे घंटों इंतजार कर रहे थे. यह बेहद दुखद है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए बेहतर योजना बनानी चाहिए.’

September 28, 2025 06:43 IST

Karur Stampede Live Updates: विजय की महारैली में 2000 पुलिसकर्मी तैनात थे- डीजीपी

डीजीपी ने बताया कि हादसे के वक्त मौके पर 2,000 पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन भीड़ का आकार 50,000 के करीब पहुंच गया. जिस स्थल पर कार्यक्रम हुआ, वह करीब 1.2 लाख वर्गफुट का मैदान था, जहां हाल ही में एआईएडीएमके की रैली भी आयोजित की गई थी.

Read Full Article at Source