Last Updated:October 30, 2025, 15:10 IST
Ministry of Renewable Energy-रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय अन्य मंत्रालयों और संगठनों के साथ मिलकर केन्द्र सरकार के लक्ष्य को पूरा करने प्रयास कर रहा है. रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2025 एक्सपो में एक्सपर्ट बोले- ईवी की मांग बढ़ने से कीमतें घटेंगी, लंबी दूरी तय होंगी, भारत का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म क्षमता है.
केन्द्र सरकार एक्सपोर्ट की मदद से रिन्यूएबल एनर्जी बढ़ाने का प्रयास कर रही है.नई दिल्ली. देश में जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की मांग बढ़ेगी, वैसे वैसे इनकी कीमतों में कमी आएगी. इस तरह जल्द ही ईवी आम लोगों के पहुंच में आ जाएगी. सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए ईवी को बढ़ावा दे रही है. इतना ही नहीं बैट्री भी ऐसी होंगी, जिससे एक चार्ज से लंबी दूरी का सफर तय होगा. यह बात एक्सपोट मार्ट में रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) 2025 एक्सपो में ईवी और रिन्यूएबल एनर्जी में शामिल तमाम एक्सपर्ट ने कही.
रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय अन्य मंत्रालयों और संगठनों के साथ मिलकर केन्द्र सरकार के लक्ष्य को पूरा करने प्रयास कर रहा है. रिन्यूएबल एनर्जी के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित क्षमता का लक्ष्य अब सिर्फ सपना नहीं, बल्कि तेजी से हकीकत बन रहा है. नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू हुए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (आरईआई) 2025 एक्सपो इसी दिशा में एक बड़ा कदम है. इसमें देश विदेश की कई कंपनियां भाग ले रही हैं. एक्सपो में सौर, पवन, बैटरी स्टोरेज और ग्रीन हाइड्रोजन तकनीक पर फोकस रहा.
मंत्रालय के अनुसार अक्टूबर 2025 तक भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 223 गीगावाट पहुंच चुकी है. इसमें सौर 123 गीगावाट, पवन 52 गीगावाट प्रमुख हैं। साल के अंत तक सौर क्षमता 104 गीगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है. सरकार ने 32 लाख करोड़ रुपये के निवेश की कही है. 162 गीगावाट की परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं और 100 गीगावाट की बोलियां जारी हैं. इस साल 29.5 गीगावाट की रिकॉर्ड वृद्धि हुई है. लेकिन लक्ष्य के लिए हर साल 38-40 गीगावाट जोड़ना जरूरी है, जबकि औसत अभी 15 गीगावाट ही रहा है. इस तरह के आयोजन इस लक्ष्य को पूरा करने में सहयोग करेंगे.
मोदी सरकार के नेतृत्व में रिन्यूएबल एनर्जी में क्रांति आई है. 2014 से क्षमता लगभग तीन गुना बढ़कर जून 2025 तक 226.8 गीगावाट हो गई. पिछले वित्तीय वर्ष में रिकॉर्ड 25 गीगावाट जोड़े गए. पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली योजना से 20 लाख से ज्यादा घरों में सोलर लग चुका है, लक्ष्य 1 करोड़ घरों का है जो 30 गीगावाट रूफटॉप सोलर जोड़ेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 30, 2025, 15:10 IST

6 hours ago
