एटॉमिक एनर्जी से लेकर अयोध्या तक...जानें कौन हैं राम मंदिर के नए ट्रस्टी

1 month ago

Last Updated:September 09, 2025, 20:30 IST

Ram Mandir News : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कामेश्वर चौपाल के निधन के बाद खाली हुई ट्रस्टी की जगह पर हरदोई के कृष्ण मोहन को नया सदस्य नियुक्त कर दिया है. आइये उनके बारे में जानते हैं.

एटॉमिक एनर्जी से लेकर अयोध्या तक...जानें कौन हैं राम मंदिर के नए ट्रस्टीश्रीराम मंदिर ट्रस्ट के नए सदस्‍य कृष्‍ण मोहन

अयोध्या. राम जन्मभूमि आंदोलन के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले कामेश्वर चौपाल का फरवरी 2025 में निधन हो गया था. चौपाल राम मंदिर ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य रहे और लगातार बैठकों में अपनी भागीदारी से मंदिर निर्माण की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते रहे. उनके निधन के बाद यह सवाल उठ रहा था कि उनकी जगह पर ट्रस्ट का नया सदस्य कौन होगा. लंबे विचार-विमर्श और सामूहिक सहमति के बाद आखिरकार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सोमवार को घोषणा की कि चौपाल की जगह अब कृष्ण मोहन को ट्रस्टी बनाया गया है.

कृष्ण मोहन का परिचय

कृष्ण मोहन मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के रहने वाले हैं. उनका शैक्षिक और पेशेवर सफर बेहद रोचक रहा है। वर्ष 1970 में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एमएससी की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद करीब पांच वर्षों तक एटॉमिक एनर्जी विभाग में कार्यरत रहे. इसके पश्चात उनका चयन भारतीय वन सेवा (IFS) में हुआ और उन्हें महाराष्ट्र कैडर मिला. वर्ष 2012 में सेवा निवृत्त होने के बाद वे सामाजिक कार्यों से जुड़े और समाज upliftment में सक्रिय हो गए. उनकी यह पृष्ठभूमि और समाज सेवा के प्रति समर्पण ही कारण रहा कि सर्वसम्मति से उन्हें ट्रस्ट का सदस्य चुना गया. राम मंदिर ट्रस्ट में सदस्य बनने के बाद कृष्ण मोहन ने बताया कि हमारे पिता जी उत्‍तर प्रदेश के बरेली में जॉब करते थे, वहीं हमारा जन्म 1952 में हुआ था, महाराष्ट्र में नौकरी के दौरान हमारा परिचय संघ से हुआ फिर हमने आरएसएस जॉइन किया 2012 से हमने सक्रिय रूप से संघ में कार्य करना शुरू किया पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र में इस समय क्षेत्रीय संघ चालक के रूप में कार्य कर रहा हूं.

ट्रस्ट की बैठक और घोषणा

अयोध्या में हुई ट्रस्ट की बैठक में महासचिव चंपत राय ने घोषणा करते हुए कहा कि फरवरी 2025 में हमारे ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया था. उनकी जगह पर उन्हीं के समाज से एक योग्य व्यक्ति को शामिल करने का निर्णय लिया गया. सभी के सामूहिक परामर्श के आधार पर आज यह फैसला लिया गया है कि हरदोई निवासी कृष्ण मोहन को ट्रस्ट में शामिल किया जाएगा. इस दौरान ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने भी सर्वसम्मति से इस निर्णय का स्वागत किया.

कामेश्वर चौपाल का योगदान

कामेश्वर चौपाल का नाम राम मंदिर आंदोलन से जुड़ा रहा है. वे बिहार से आते थे और हमेशा आंदोलन की अगली पंक्ति में खड़े रहे. ट्रस्ट गठन के बाद भी वे हर महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होते और अपने अनुभवों से मंदिर निर्माण की दिशा तय करने में योगदान देते. उनके निधन को पूरे आंदोलन और ट्रस्ट के लिए बड़ी क्षति माना गया.

कृष्ण मोहन से अपेक्षाएं

ट्रस्ट में नए सदस्य के रूप में शामिल किए गए कृष्ण मोहन से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव और प्रशासनिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल ट्रस्ट के कार्यों को और गति देने में करेंगे. उनके पास वैज्ञानिक दृष्टिकोण, प्रशासनिक दक्षता और समाज सेवा का अनुभव है, जो राम मंदिर परिसर और उससे जुड़े विकास कार्यों के लिए कारगर साबित हो सकता है.

राम मंदिर का नया अध्याय

अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है. ट्रस्ट की भूमिका न सिर्फ मंदिर निर्माण तक सीमित है, बल्कि उससे जुड़े सांस्कृतिक, सामाजिक और धार्मिक पहलुओं को भी आगे ले जाने की है. ऐसे में कामेश्वर चौपाल की जगह कृष्ण मोहन का चयन एक नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है.

Priyanshu Gupta

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu...और पढ़ें

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh

First Published :

September 09, 2025, 20:30 IST

homeuttar-pradesh

एटॉमिक एनर्जी से लेकर अयोध्या तक...जानें कौन हैं राम मंदिर के नए ट्रस्टी

Read Full Article at Source