Last Updated:May 13, 2025, 20:01 IST
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से करियर शुरू करने वाले जनार्दन झा अब दक्षिण भारत की फिल्म केजीएफ-3 में नजर आएंगे. जनार्दन झा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों मे...और पढ़ें

चंदनकियारी के जनार्दन झा अब दक्षिण भारत की फिल्म में नजर आएंगे.
हाइलाइट्स
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से बोकारो के जनार्दन झा ने करियर शुरू किया.केजीएफ-3 में नजर आएंगे. झा तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रहे.जनार्दन झा ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.बोकारो/मृत्युंजय कुमार. चंदनकियारी निवासी जनार्दन झा ने बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपने अभिनय कौशल से एक अलग पहचान बना ली है. एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले झा अब दक्षिण भारत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ-3’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उन्हें इन्वेस्टिगेटर की एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका मिला है.
जनार्दन झा ने कहा कि ‘केजीएफ’ और ‘केजीएफ-2’ जैसी फिल्मों की जबरदस्त सफलता के बाद तीसरे संस्करण में बड़े कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए एक सम्मान की बात है. इसके साथ ही वह ‘टॉक्सिक’, ‘रिपोर्टिंग लाइफ’ और ‘केशरी वीर’ जैसी आने वाली बड़ी फिल्मों में भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं. ‘टॉक्सिक’ में वह जोकर की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि ‘रिपोर्टिंग लाइफ’ में परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकारों के साथ ग्राम प्रधान की भूमिका निभा रहे हैं.
जनार्दन झा इन दिनों प्रसिद्ध टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी वन-ऑफ ट्रैक रोल निभा रहे हैं. उन्होंने अब तक कई एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. सीरियल के निर्माता असित कुमार मोदी भी उनके अभिनय की सराहना कर चुके हैं और भविष्य में स्थायी किरदार देने का आश्वासन दे चुके हैं.कांस फिल्म फेस्टिवल में होगा सम्मानजनार्दन झा को आगामी 13 मई को फ्रांस में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह सम्मान फिल्म ‘मिशन ऑफ मराठा’ में शानदार अभिनय के लिए दिया जाएगा.
इन फिल्मों और सीरियलों में कर चुके हैं काम
जनार्दन झा अब तक ‘जुदा हो के’, ‘वन डे’,’माया का बदला’,’प्रतीक्षा’,’ऑस्कर’,’सीए टॉपर’,’तीनों बहनों का सपना’, ‘सेक्टर 23’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. नेटफ्लिक्स, जी5, और अमेज़न प्राइम की कई सीरीज में भी उन्होंने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. टीवी पर ‘कुमकुम भाग्य’,’कुंडली भाग्य’,’मैडम सर’,’यह है चाहतें’,’नागिन’, ‘परिणीति’, ‘इमली’, ‘क्राइम पेट्रोल’, और ‘सावधान इंडिया’ जैसे सीरियलों में वे नजर आ चुके हैं.
कांस फिल्म महोत्सव में सम्मानित किये जाएंगे अभिनेता जनार्दन झा.
कौन हैं जनार्दन झा?
जनार्दन झा, चंदनकियारी निवासी स्व. सुनील कुमार कहा के पुत्र हैं. उन्होंने अपने अभिनय सफर की शुरुआत 2015 में नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ से की थी.तब से वे लगातार अभिनय के क्षेत्र में सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं. वह अब तक अमिताभ बच्चन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, सुष्मिता सेन, आलिया भट्ट जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा कर चुके हैं. जनार्दन झा ने बताया कि चंदनकियारी जैसे छोटे जगह पर सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर माया नगरी मुंबई पहुंच और लगातार कामयाबी हासिल कर रहा हूं.
चंदनकियारी के लोगों का आशीर्वाद
जनार्दन झा ने कहा कि इस दौरान मुझे किसी ने मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में जगह बनाना यूपीएससी का एग्जाम पास करने से भी कठिन काम है, क्योंकि 5000 कलाकारों में मात्र दो कलाकारों का ही चयन हो पता है. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी के लोगों का आशीर्वाद मुझे इस जगह तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने ही मुझे इस फिल्म में ब्रेक दिलाया किसके चलते में आज साउथ की फिल्म में भी अपना अभिनय करने जा रहा हूं.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bokaro,Jharkhand
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी फेम जनार्दन झा साउथ की ‘केजीएफ-3’ में आएंगे नजर