Live now
Last Updated:October 08, 2025, 09:09 IST
Indian Air Force Day Parade LIVE: इंडियन एयरफोर्स आज यानी 8 अक्टूबर 2025 को अपना 93वां स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पद दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है.

भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस के मौके पर हिंडन एयरबेस पर परेड का आयोजन किया जा रहा है.
Indian Air Force Day Parade LIVE: भारतीय वायुसेना (Indian Ar Force) अपना 93वां स्थापना दिवस इस साल भव्य तरीके से मना रही है. बुधवार यानी 8 अक्टूबर 2025 को गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर मुख्य परेड होगी. तीन साल बाद हिंडन में हो रहे इस आयोजन में ट्रेडिशन, टेक्नोलॉजिकल कैपेबिलिटी और फ्यूचर की प्लानिंग का बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा. वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह परेड की सलामी लेंगे. एयरफोस की परेड में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस), आर्मी चीफ (सीओएएस), नौसेना प्रमुख (सीएनएस) और पूर्व वायुसेना प्रमुख भी शामिल होंगे. यह आयोजन न सिर्फ सैन्य परेड है, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व और प्रेरणा का मौका है.
एयरफोर्स के कार्यक्रम को दो भागों में बंटा गया है – पहला 8 अक्टूबर को हिंडन में परेड. दूसरा 9 नवंबर को गुवाहाटी में फ्लाई पास्ट. परेड में वायुसेना की ताकत, अनुशासन और आत्मनिर्भरता दिखेगी. वायुसेना प्रमुख एपी सिंह परेड का नेतृत्व करेंगे. परेड का आगाज फ्लैग फ्लाई पास्ट से होगा. एमआई-171(वी) हेलीकॉप्टर भारतीय तिरंगा, वायुसेना का ध्वज और ऑपरेशन सिंदूर का झंडा लहराते हुए उड़ेगा. यह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को याद दिलाएगा, जो हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चली कार्रवाई थी. परेड में आधुनिक विमान, उपकरण और सैनिकों की मार्चिंग दिखेगी, जो वायुसेना की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे.
एयर वॉरियर ड्रिल
एयर वॉरियर ड्रिल टीम का जादू परेड का मुख्य आकर्षण वायुसेना की ‘एयर वॉरियर ड्रिल टीम’ होगी. 18 वायु योद्धा राइफल ड्रिल टीम सटीकता से राइफलें घुमाते हुए प्रदर्शन करेंगे. यह टीम वायुसेना के अनुशासन और कौशल को दिखाएगी. हैरिटेज फ्लाइट में पुराने विमान आकाश में करतब दिखाएंगे. एयरफोर्स पुराने और नए विमानों का मेल भी दिखाएगी. इसके जरिये हैरतंगेज करतब किए जाएंगे. इनोवेशन सेल में वायुसेना की 18 नई खोजें दिखाई जाएंगी. ये इनोवेशन स्वदेशी तकनीक, समस्या समाधान और आधुनिक युद्ध की सोच को दर्शाएंगे. जैसे ड्रोन, रडार और हथियारों में नई सुविधाएं.
October 8, 2025 09:05 IST
Air Force Day Parade Live: एयरफोर्स चीफ ले रहे हैं परेड की सलामी
वायुसेना दिवस परेड लाइव: भारतीय वायुसेना के अध्यक्ष एपी सिंह एयरफोर्स परेड की सलामी ले रहे हैं. फाइटर जेट के साथ ही कॉम्बैट हेलीकॉप्टर और ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भी दुनिया के सामने पेश किया गया है.
October 8, 2025 09:01 IST
Air Force Day Parade Live: हिंडन एरफोर्स पर जुटे सेना के तीनों अंगों के चीफ
वायुसेना दिवस परेड लाइव: भारतीय आज अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है. हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड का आयोजन किया गया है. इस मौके पर एयरफोर्स चीफ के साथ ही आर्मी और नेवी चीफ भी मौजूद हैं. वहीं, सीडीएस अनिल चौहान भी इसमें शिरकत कर रहे हैं.
October 8, 2025 08:33 IST
Air Force Day Parade Live: एयरफोर्स परेड का पूरा शेड्यूल, देखें कब क्या होगा
वायुसेना दिवस परेड लाइव: भारतीय वायुसेना आज अपना 93वां स्थापना दिवस मना रही है. कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल इस तरह है -:
0830- Parade marches in.
0845 – Senior Officers start arriving at the Parade.
0850- Live Coverage of parade starts on DD UP (TV and Youtube) and DD (Youtube) and IAF SM handles.
0859- Arrival of Reviewing Officer (CAS)
0900- Salute by CAS and flypast by Dhwaj Formation (Mi-17)
0915 onwards- Investiture ceremony (97) and Unit Citations(6)
0955- Parade marches off.
0956 onwards- AWDT (Air Warrior Drill Team ) Display followed by Heritage Flight flypast.
1025 – End of Parade
October 8, 2025 08:26 IST
Air Force Day Parade Live: गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्जन
वायुसेना दिवस परेड लाइव: भारतीय वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस पर आज हिंडन वायुसेना स्टेशन पर मुख्य परेड का आयोजन होगा. ट्रैफिक पुलिस विभाग ने इसके लिए रूट डायवर्जन लागू कर दिया है. रूट डायवर्जन प्लान के अनुसार, रोटरी गोलचक्कर और हिंडन एयरपोर्ट की ओर सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक भारी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. रूट डायवर्जन के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल किया जा सकता है.
October 8, 2025 08:23 IST
Air Force Day Parade Live: पहली बार दो हिस्सों में परेड
वायुसेना दिवस परेड लाइव: इंडियन एयरफोर्स के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर होगा. यह पहला अवसर है जब वायुसेना इस आयोजन को दो हिस्सों में कर रही है. हिंडन एयरबेस पर वायुसैनिकों की परेड और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह की स्पीच होगी. वहीं, फाइटर जेट और हेलिकॉप्टरों के हवाई करतब का प्रदर्शन 9 नवंबर को गुवाहाटी में किया जाएगा.
Location :
Ghaziabad,Uttar Pradesh
First Published :
October 08, 2025, 08:20 IST