Last Updated:March 03, 2025, 07:14 IST
Indigo Flight Diverted: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-544 मुंबई एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए टेकऑफ हुई थी. अचानक इस फ्लाइट को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया.

हाइलाइट्स
इंडिगो फ्लाइट 6E-544 को वाराणसी डाइवर्ट किया गया.मुंबई से गोरखपुर जा रही फ्लाइट वाराणसी में लैंड हुई.फ्लाइट डाइवर्जन से पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया.IndiGo Gorakhpur Flight Diverted to Varanasi: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलांइस में अचानक हड़कंप मच गया. हड़कंप की वजह फ्लाइट का अचानक वाराणसी के लिए डाइवर्ट होना है. वहीं, अचानक फ्लाइट के डाइवर्ट होने की वजह से पैसेंजर्स और उनके परजिनों के बीच डर का माहौल बन गया. फिलहाल फ्लाइट के डाइवर्ट होने की वजह ऑपरेशन बताई जा रही हैं.
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 6E-544 को मुंबई एयरपोर्ट से रविवार दोपहर करीब 3:20 बजे गोरखपुर के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन, किन्हीं कारणों से यह फ्लाइट अपने शेड्यूल्ड टाइम से 28 मिनट की देरी से दोपहर करीब 3:48 बजे टेकऑफ हो सकी. इस फ्लाइट को अपनी करीब सवा दो घंटे की उड़ान पूरी कर शाम 5:35 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचना था. प्लेन गोरखपुर की तरफ बढ़ ही रहा था, तभी अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे पैसेंजर सहम गए.
दरअसल, बीच रास्ते कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से फ्लाइट को अचानक गोरखपुर की जगह वाराणसी के लिए डाइवर्ट कर दिया गया. शाम करीब छह बजे इस फ्लाइट की लैंडिंग वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई. लैंडिंग के बाद पैसेंजसर को लगा, जैसे वह गोरखपुर एयरपोर्ट में लैंड हुए हैं, लेकिन पायलट की एनाउंसेंट और बाहर के दृश्य देखने के बाद उन्हें पता चला कि वह गोरखपुर नहीं बल्कि वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हो गए हैं. अचानक वाराणसी आने के वजह से पैसेंजर में तरह तरह के सवाल उठने लगे.
वहीं, इस बाबत इंडिगो का कहना है कि मुंबई एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए टेकऑफ होने वाली फ्लाइट 6E-544 को ऑपरेशनल रीजन से वाराणसी एयरपोर्ट पर डाइवर्ट किया गया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 03, 2025, 07:14 IST