Last Updated:July 28, 2025, 14:43 IST
Rajnath Singh News: लोकसभा में राजनाथ सिंह ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के बीच तालमेल का शानदार उदाहरण बना. जब भारतीय वायुसेना ने आसमान से हमले किए, हमारी थल सेना ने जमीन पर मोर्चा संभाले रखा. हमारे जवान...और पढ़ें

हाइलाइट्स
ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाया.ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकी, उनके ट्रेनर और आका मारे गए.राजनाथ सिंह ने कहा ऑपरेशन सिंदूर सभी सैन्य और राजनीतिक लक्ष्य हासिल कर चुका था.नई दिल्ली: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने जिस सटीकता और साहस के साथ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. उसने पूरी दुनिया को एक स्पष्ट संदेश दिया भारत आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर कायम है लेकिन जब ये बहुचर्चित ऑपरेशन महज 22 मिनट में पूरा हो गया और कुछ ही दिनों बाद अचानक रोक दिया गया, तो सवाल उठने लगे क्या भारत किसी दबाव में झुक गया? इसका जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बेहद साफ शब्दों में दिया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को रोका नहीं गया, बल्कि उस समय समाप्त किया गया जब भारत ने अपने सभी सैन्य और राजनीतिक लक्ष्य पूरी तरह हासिल कर लिए थे. उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज किया कि ऑपरेशन पर कोई बाहरी दबाव था.
क्या कहा राजनाथ सिंह ने?
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि हमारी सेनाओं ने हर पहलू का गहराई से अध्ययन किया था. हमारे पास कई विकल्प थे लेकिन हमने वह चुना जिसमें आतंकवादियों को अधिकतम नुकसान पहुंचे और पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई हानि न हो. उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना ने आकाश से हमला किया, थल सेना जमीन पर डटी रही और नियंत्रण रेखा पर हमारे जवानों ने पूरी ताकत से पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब दिया. राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से जुड़े 100 से अधिक आतंकी, उनके ट्रेनर और आका मारे गए.
लोकसभा में रक्षा मंत्री ने कहीं ये बड़ी बातें
– विपक्ष ने एक बार भी हमसे नहीं पूछा कि हमारी सेनाओं ने दुश्मन के कितने मार गिराए. आपको प्रश्न पूछना है तो यह पूछिए, इस ऑपरेशन में क्या हमारे जाँबाज सैनिकों की कोई क्षति हुई है? तो उसका उत्तर है,नहीं, हमारे सैनिकों की कोई क्षति नहीं हुई है. आपको प्रश्न पूछना है तो यह प्रश्न पूछिए कि जिन आतंकियों ने हमारी बहनों, हमारी बेटियों का सिन्दूर मिटाया.
क्या हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में उन आतंकियों के आकाओं को मिटाया, तो इसका उत्तर है, हां.
उनको ये पूछना चाहिए, क्या भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया तो उसका उत्तर है हैं- हां
आपको यह पूछना चाहिए ऑप सिदूर सफल रहा है तो इसका उत्तर है – हां
क्या इस ऑप में हमारे जाबांज़ सैनिको को कोई क्षति हुई है तो इसका उत्तर है – नहीं
Location :
Delhi,Delhi,Delhi