Last Updated:May 13, 2025, 18:35 IST
SPECIAL BRIEFING ON OPS SINDOOR: चीन और तुर्की के अलावा 70 देशों के डिफेंस अटैचे से दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में मौजूद रहे. ब्रीफिंग हॉल हाउस फुल था. भारतीय सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर पर बनाया गया वीडियो क्लिप...और पढ़ें

भारतीय सेना ने सुनाई ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कहानी
हाइलाइट्स
चीन को ऑपरेशन सिंदूर ब्रीफिंग में नहीं बुलाया गया.70 देशों के डिफेंस अटैचे को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बताई गई.लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने ऑपरेशन की सभी पहलुओं की जानकारी दी.SPECIAL BRIEFING ON OPS SINDOOR: पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसे पूरी दुनिया ने देखा. अब बारी थी इस ऑपरेशन की सफलता की जानकारी देने की. इसके लिए दिल्ली में 70 देशों के राजदूतों को रक्षा मंत्रालय ने न्योता दिया. सबसे खास बात यह रही कि इस स्पेशल ब्रीफिंग के लिए पाकिस्तान के ऑल वेदर फ्रेंड चीन को नहीं बुलाया गया. हालांकि, पाकिस्तान के दूसरे खास दोस्त तुर्की के डिफेंस अटैचे को न्योता जरूर दिया गया था, लेकिन उसने पाकिस्तान के साथ दोस्ती निभाई और वह नहीं आया. सूत्रों के मुताबिक, तुर्की इस ब्रीफिंग के लिए किसी जूनियर अफसर को भेजना चाहता था, जिसे भारत ने मना कर दिया. रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर शारदेंदु का कहना है कि पाकिस्तान में चीन का सीधा इंटरेस्ट है. उसके हथियारों के दम पर वह भारत के साथ मुकाबला करना चाहता है. चीनी एयर डिफेंस का जो हाल भारत ने किया, वह भारतीय सेना उसके सामने साझा नहीं कर सकती. इसलिए चीन को इस ब्रीफिंग से बाहर रखा गया. रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर शारदेंदु का मानना है तुर्की पाकिस्तान का करीबी है, उसका ना आना समझ में आता है.
70 देशों को सुनाई ऑपरेशन की सफलता की कहानी
अब तक ज्यादातर ऑपरेशनल डीटेल सेना ने सबके सामने खोल दी थी. लेकिन डिफेंस अटैचे को पूरे ऑपरेशन के सभी पहलुओं से रूबरू कराया गया. जिसमें बताया गया कि किस तरह से प्लानिंग की गई, कैसे आतंकियों को टार्गेट किया गया. लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने यह जानकारी दी कि कैसे भारतीय सशस्त्र बलों को इंटीग्रेशन, सटीक और तेज प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार किया गया. इस पूरे ऑपरेशन में कैसे भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना के अलावा स्पेस, साइबर और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर की साझा ताकत का इस्तेमाल किया गया इस बारे में भी जानकारी दी गई.
पाक के झूठे प्रोपेगेंडा को किया उजागर
पहलगाम हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित दुनिया भर के राजदूतों को बुलाया और पाकिस्तान की बरबर्ता की जानकारी दी. भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर हमला बोला और फिर से सभी राजदूतों को बुलाकर इसकी भी जानकारी दी थी. अब सफल ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने 70 देशों के डिफेंस अटैचे को बुलाया. इस ब्रीफिंग में उन्होंने पाकिस्तान के जरिए भारत के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे झूठे प्रचार अभियान को कैसे टैकल किया, इसके सबूत भी दिए और पाकिस्तान के चेहरे से झूठ का नकाब उतार दिया.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें