ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या? CCS मीटिंग में बनेगा PAK पर अगली स्ट्राइक का प्लान!

7 hours ago

Last Updated:May 13, 2025, 14:54 IST

Cabinet Committee On Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक बुधवार (14 मई 2025) को होगी. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा की वर्तमान स्थिति और 'ऑपरेशन सिंदूर' क...और पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या? CCS मीटिंग में बनेगा PAK पर अगली स्ट्राइक का प्लान!

14 मई 2025 को होगी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक. (File Photo)

हाइलाइट्स

कैबिनेट कमेटी ऑफ सिक्योरिटी (CCS) की बैठक 14 मई को होगी.इस बैठक में पहलगाम के जवाब में लॉन्च 'ऑपरेशन सिंदूर' की समीक्षा होगी.बैठक से ठीक पहले, मंगलवार को PM मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया.

नई दिल्ली: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में बड़ा बदलाव आया है. इसी बीच, सरकार ने 14 मई को सुबह 11 बजे दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है. बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और पाकिस्तान को दी जाने वाली अगली चेतावनी या जवाबी कार्रवाई पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय से जुड़े टॉप अधिकारियों की रिपोर्ट और इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.

पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद CCS पहले ही दो बार बैठक कर चुकी है. पहली बैठक 23 अप्रैल को हुई थी जिसमें बताया गया था कि इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई. दूसरी बैठक 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री के निवास पर हुई, जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. उसी के बाद सेना को खुली छूट दी गई. तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया.

CCS में कौन-कौन है शामिल?

CCS देश की टॉप सुरक्षा नीति निर्धारण संस्था है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं.

आदमपुर एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी

14 मई की अहम बैठक से पहले, पीएम मोदी मंगलवार सुबह अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंच गए. यहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की. पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान जवानों का ‘जोश’ काफी ‘हाई’ नजर आया. उन्होंने जवानों के साथ कुछ पल बिताए और उनसे बातचीत भी की.

Earlier this morning, I went to AFS Adampur and met our brave air warriors and soldiers. It was a very special experience to be with those who epitomise courage, determination and fearlessness. India is eternally grateful to our armed forces for everything they do for our nation. pic.twitter.com/RYwfBfTrV2

— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2025

यह दौरा ऐसे वक्त हुआ जब पाकिस्तान झूठ फैला रहा है कि उसने आदमपुर एयरबेस को ध्वस्त कर दिया है. मोदी के सुबह खुद आदमपुर एयरबेस पहुंचने से पाकिस्तान के दावों की दुनिया के सामने पोल खुल गई.

authorimg

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या? CCS मीटिंग में बनेगा PAK पर अगली स्ट्राइक का प्लान!

Read Full Article at Source