ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में महाबहस शुरू, राजनाथ बोले- बहादुर जवानों को नमन

6 hours ago

Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा शुरू, राजनाथ सिंह ने किया सेना के बहादुर जवानों को नमन

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो चुकी है. सदन में शुरुआती हंगामे के बाद अब 16 घंटे की बहस शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए इस ऑपरेशन में शामिल सेना के बहादुर जवानों को नमन किया.

Sansad Live: हम पहलगाम पर चर्चा के लिए तैयार... लोकसभा में हंगामे पर बोले केसी वेणुगोपाल

लोकसभा में हंगामे पर वरिष्ठ कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम पहलगाम पर चर्चा को तैयार हैं, हमने अपने स्पीकर्स की सूची भी दे दी है. हम वेल में भी नहीं गए, लेकिन सदन को स्थगित कर दिया गया.’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘SIR को लेकर तमाम विपक्षी दलों की चिंता लाज़मी है. इसलिए हम पहले सरकार से मांग कर रहे थे कि SIR पर चर्चा की तारीख फिक्स कर दे सरकार। अब हम सिर्फ सरकार से ये आश्वासन मांग रहे हैं कि तारीख न बताए पर कम से कम यह तो कहें कि SIR के मुद्दे पर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में चर्चा करेंगे.’

Operation Sindoor Parliament Live Updates: लोकसभा में फिर विपक्ष का हंगामा, सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे जब शुरू हुई तो विपक्षी सांसद एक बार फिर नारेबाजी करते हुए वेल में उतर आए. उनका हंगामा देखकर सदन की कार्यवाही एक बार फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

'यह विश्वासघात...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद SIR पर भी चर्चा पर अड़ा विपक्ष, नई शर्त से भड़के रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि वे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा से लगातार भाग रहे हैं. रिजिजू ने बताया कि सरकार पूरी तरह से इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार थी, लेकिन विपक्ष ने ऐन वक्त पर नई शर्तें जोड़कर बहस को टालने की कोशिश की.

रिजिजू ने बताया कि एनडीए सरकार और सत्ता पक्ष इस मसले पर दोपहर 12:15 बजे से ही चर्चा शुरू करने के लिए तैयार था. लेकिन चर्चा शुरू होने से ठीक 10 मिनट पहले, विपक्षी दलों ने एक नया प्रस्ताव रख दिया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘एसआईआर’ (SIR) पर भी चर्चा की जाए. उन्होंने कहा, ‘आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से भाग रहे हैं… मैं आपसे यह पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों? : संसद चलाने का यह तरीका नहीं है. यह विश्वासघात है… यह सही नहीं है.’

Operation Sindoor Parliament Live Updates: ओम बिरला करते रहे शांति की अपील, मगर नहीं माने विपक्षी सांसद

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘पहले आप ऑपरेशन सिंदूर पर बहस की मांग करते हैं, फिर सदन में वेल में आ जाते हैं. अगर आप चर्चा में भाग लेना चाहते हैं, तो कृपया अपनी सीट पर बैठ जाएं. क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा चाहते हैं या नहीं?…क्या मुझे सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए?’

स्पीकर ओम बिरला की इन बातों का भी कोई असर नहीं हुआ और विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में नारेबाजी जारी रखी. ऐसे में सदन की कार्यवाही दोपहर 1:00 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस का टाइम किया तय, अब करने लगे हंगामा, लोकसभा 1 बजे तक स्थगित

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर महाबहस शुरू होने वाली है, जिस पर देशभर की नजर है. हालांकि विपक्षी दल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नारेबाजी करते दिखे. विपक्षी सांसदों को शांत न होता देख स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Sansad Live: ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के लिए सरकार की फौज तैयार, राजनाथ सिंह फ्रंटलाइन से करेंगे वार

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा बस शुरू होने वाली है. इसे लेकर सरकार ने अपने वक्ताओं की फौज तैयार कर ली है. विपक्ष जहां इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर अड़ा हुआ है, वहीं सरकार ने स्ट्रैटेजिक टाइमिंग और चेहरों के चयन के जरिए विपक्ष की धार कुंद करने की रणनीति बनाई है.

लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदर पर बहस की शुरुआत करेंगे. उसके बाद जय पांडा बोलेंगे, बीच में तेजस्वी सूर्य का नाम दिया है, लेकिन अभी तक समय तय नहीं हुआ है. वहीं शाम करीब 7:30 से 8 बजे के बीच विदेश मंत्री जयशंकर बोलेंगे.

खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल सुबह चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं. प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कब हस्तक्षेप करेंगे, इसे लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है.

Sansad Live: लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर क्या बोले स्पीकर ओम बिरला

विपक्षी दलों के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘पिछले एक सप्ताह से आप सदन की कार्यवाही इसलिए बाधित कर रहे थे कि आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करना चाहते थे. अब जब सदन में यह ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने पर सहमति हो गई है तो फिर सदन की कार्यवाही क्यों बाधित की जा रही है. देश आपसे जानना चाह रहा है कि आप आज प्रश्न काल क्यों स्थगित करा रहे हैं. प्रश्न काल बहुत महत्वपूर्ण समय होता है, सरकार की जवाबदेही तय करने का समय होता है, आपका अपना समय होता है. एक तरफ तो आप सदन चलाने की बात करते हैं और दूसरी तरफ नियोजित रूप से आप प्रश्न काल को बाधित करते हैं. आपको देश को जवाब देना होगा कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं.’

Sansad Live: 'ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते...' विपक्ष के नारों पर भड़के ओम बिरला, लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा में विपक्ष की नारेबाजी देखकर लोकसभा स्पीकर खासे नाराज नजर आए. उन्होंने विपक्षी नेताओं को विरोध प्रदर्शन रोकने को कहा. उन्होंने यह तक कह दिया कि क्या आप ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नहीं करना चाहते… हालांकि उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने संसद की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

Sansad Live: 'ट्रोल कई तरह के होते हैं...' बीजेपी के प्रहार पर चिदंबरम का पलटवार

ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर पी. चिदंबरम के एक बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी हमलावर है. वहीं अब इस पर चिदंबरन ने खुद जवाब दिया है. उन्होंने बीजेपी पर उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘ट्रोल कई तरह के होते हैं और गलत सूचना फैलाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. सबसे बुरा ट्रोल वह होता है जो पूरा रिकॉर्ड किया हुआ इंटरव्यू दबा देता है, दो वाक्यों को उठाता है, कुछ शब्दों को म्यूट कर देता है और वक्ता की बातों को गलत तरीके से पेश किया जाता है.’ पढ़ें पूरी खबर…

Sansad Live: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, SIR पर संसद में विपक्ष का हल्लाबोल

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. दोनों सदनों की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई, हालांकि इस दौरान भी विपक्षी दल बिहार में SIR अभियान को बंद करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते दिखे.

Sansad Live: SIR पर संसद में फिर संग्राम, राहुल-सोनिया-अखिलेश ने किया विरोध प्रदर्शन

सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव सहित विपक्षी नेताओं ने आज एक बाद फिर संसद के बाहर SIR अभियान पर विरोध प्रदर्शन किया. बिहार में चुनाव आयोग के इस कदम को विपक्षी दल वोटबंदी की संज्ञा दे रहे हैं.

Sansad Operation Sindoor Live Updates: जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की... ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस से पहले किरेन रिजिजू ने खींच दी लाल रेखा

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में बहस से ठीक पहले संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पोस्ट कर कहा, ‘जब रावण ने लक्ष्मण रेखा पार की, तो लंका जल गई. जब पाकिस्तान ने भारत द्वारा खींची गई लाल रेखा पार की, तो पाकिस्तान को आग का सामना करना पड़ा.’

Sansad Live: पहलगाम के आतंकवादी कहां गए?... ऑपरेशन सिंदूर पर बहस से पहले अखिलेश यादव का सवाल

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी पर होने वाली बहस को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ‘सबसे पहले तो यह स्वीकार करना होगा कि ये दो अलग-अलग मुद्दे हैं. सबसे पहले, हम ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सशस्त्र बलों की बहादुरी और पराक्रम के लिए उन्हें बधाई देते हैं. अगर उन्हें मौका मिलता, तो वे पीओके पर भी कब्ज़ा कर लेते. पहलगाम हमले से पहले एक और घटना हुई थी जिसके बारे में जनता को अभी तक जानकारी नहीं दी गई है. सवाल यह है कि भाजपा सरकार में बार-बार आतंकवादी घटनाएं क्यों हो रही हैं? पहलगाम के आतंकवादी कहां गए? सरकार को जवाब देना चाहिए कि ये आतंकवादी कहां गए?’

Sansad Live: डिंपल यादव के सपोर्ट में उतरी बीजेपी, मौलाना के बयान पर संसद में करेगी हल्लाबोल

समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और मौलाना साजिद रशीदी के आपत्तिजनक बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज संसद के मकर द्वार पर प्रदर्शन करने जा रही है. बीजेपी ने इस बयान को महिलाओं का अपमान बताते हुए सपा और मौलाना पर तीखा हमला बोला है. इन दोनों मौलानाओं ने डिम्पल यादव के संसद के पास स्थित मस्जिद में आयोजित कथित राजनीतिक बैठक में शामिल होने और उनके परिधान को लेकर आपत्ति जताई थी.

Sansad Live: लोकसभा में आज पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, उधर कांग्रेस ने बुलडोजर एक्शन का छेड़ा राग

लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गर्मागर्म बहस देखने को मिलने की उम्मीद है. हालांकि इस बीच कांग्रेस ने दिल्ली में हो रहे बुलडोजर एक्शन पर चर्चा के लिए लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है.

Operation Sindoor Parliament Live Updates:आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े... ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद में आज से शुरू होने वाली चर्चा को, सत्ता व विपक्ष को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लेना चाहिये. आगे महिलाओं का सिंदूर ना उजड़े तथा मां को भी अपने बेटे गंवाने ना पड़े इस पर सरकार और विपक्ष को मिलकर ठोस रणनीति के तहत कार्य करना चाहिये, यही समय की मांग भी है.

Sansad Live: पहलगाम-ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी करेंगे वार, राजनाथ करेंगे पलटवार

लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और इसके बाद शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार बहस देखने को मिलेगी. 16 घंटे की इस चर्चा की शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी विपक्ष के प्रहार की कमान संभालेंगे और इस मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे.

इस बहुप्रतीक्षित चर्चा को लेकर सदन का माहौल गरम है, क्योंकि विपक्ष ने साफ कर दिया है कि इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में सवालों का जवाब देना चाहिए. हालांकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू पहले ही इससे साफ इनकार कर चुके हैं.

Operation Sindoor Parliament Live Updates: ऑपेरशन सिंदूर पर लोकसभा में नहीं बोलेंगे शशि थरूर

लोकसभा में आज पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होने वाली है. हालांकि इस चर्चा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हिस्सा लेने की संभावना कम ही है. सूत्रों के अनुसार, ‘थरूर ने पार्टी से इस चर्चा में शामिल होने के लिए अनुरोध नहीं किया है, और न ही पार्टी ने अब तक उनसे इस बारे में संपर्क किया है.’

ऐसे में यह देखना होगा कि विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत कौन करता है या अगर अध्यक्ष विपक्षी दलों को पहले बोलने के लिए कहते हैं तो कौन आगे आता है. सूत्रों ने बताया कि यह चर्चा लोकसभा की किसी विशिष्ट प्रक्रिया नियम के तहत नहीं हो रही है और न ही यह किसी नोटिस पर आधारित है.

Sansad Live Updates: पहलगाम हमला, विदेश नीति पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Operation Sindoor Parliament Live Updates: लोकसभा में आज कांग्रेस सहित विपक्षी दल सरकार पर हमलावर रुख अपनाने की तैयारी में हैं. वे पहलगाम हमले में कथित खुफिया चूक और भारत की विदेश नीति, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता के दावों पर सवाल उठाने की योजना बना रहे हैं. सरकार ने इन दावों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा है कि दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधे संपर्क के जरिए युद्धविराम हुआ.

जेएमएम सांसद महुआ माजी ने विपक्ष की मांग पर जोर देते हुए कहा, ‘INDIA गठबंधन चाहता था कि ऑपरेशन सिन्दूर पर सदन में चर्चा हो और प्रधानमंत्री इस पर बोलें, क्योंकि इसे लेकर दुनिया भर से कई तरह की बातें सामने आई हैं.” राजद सांसद अभय कुशवाहा ने अलग नियम बनाकर चर्चा की मांग की और सरकार से पूछा कि वह इस चर्चा से क्यों घबरा रही है. वहीं, बीजेपी सांसद रवि किशन ने विपक्ष को चुनौती दी कि ‘जिन्होंने चर्चा की मांग की थी, उन्हें अब सदन से भागना नहीं चाहिए.’

Read Full Article at Source