Last Updated:July 25, 2025, 19:05 IST

नई दिल्ली. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को बताया कि सोमवार को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर 16 घंटे और मंगलवार को राज्यसभा में 16 घंटे लंबी चर्चा होगी. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 जुलाई को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा की शुरुआत करेंगे. इस चर्चा में भाग लेने वाले अन्य मंत्रियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं. भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और निशिकांत दुबे भी इस चर्चा में हिस्सा लेंगे.
सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस चर्चा में हस्तक्षेप करने की संभावना है. सोमवार को लोकसभा में चर्चा के बाद अगले दिन मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर राज्यसभा में चर्चा शुरू होगी, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अन्य मंत्री भाग लेंगे.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi