Last Updated:July 28, 2025, 14:56 IST
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया. ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को कितना नुकसान हुआ. पाकिस्तान को कितना नुकसान पहुंचाया गया.

हाइलाइट्स
संसद में राजनाथ बोले, ऑपरेशन में भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ.दुश्मन के आतंकी ठिकाने तबाह किए गए, भारत ने निर्णायक कार्रवाई की.विपक्ष ने पूछा विमान गिरा या नहीं, जवाब में मिला सधा संदेश.ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष बार-बार सवाल उठा रहा कि सरकार को बताना चाहिए कि भारत को कितना नुकसान हुआ. खुद राहुल गांधी ने इस पर कई बार सवाल पूछे. अब राजनाथ सिंह ने संसद में इसके बारे में डिटेल में बताया है. यह जवाब इसलिए खास है, क्योंकि संसद में दिया गया बयान डॉक्यूमेंटेड होता है और सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होता है. राजनाथ सिंह ने ऐसा जवाब दिया कि पूरा सदन तालियों से गूंज उठा.
रक्षा मंत्री ने कहा, कुछ विपक्षी सदस्य पूछ रहे हैं कि हमारे कितने विमान मार गिराए गए? मैं समझता हूं कि उनका यह सवाल नेशनल सेंटिमेंट का सही प्रतिनिधित्व नहीं करता. उन्होंने यह नहीं पूछा कि हमारे सैनिकों ने दुश्मन के कितने विमान गिराए. अगर सवाल करना है तो यह पूछा जाना चाहिए कि क्या भारत ने आतंकियों के ठिकाने तबाह किए? और इसका जवाब है, हां, भारत ने ऐसा किया. आपको प्रश्न पूछना है तो यह प्रश्न पूछिए कि जिन आतंकियों ने हमारी बहनों, हमारी बेटियों का सिन्दूर मिटाया, क्या हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में उन आतंकियों के आकाओं को मिटाया, तो इसका उत्तर है, हां.
कितना नुकसान, जवाब यहां…
इसके बाद रक्षामंत्री ने जो बताया, वह विपक्ष के सारे सवालों का जवाब था. राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की ओर से कोई सैन्य नुकसान नहीं हुआ. उन्होंने सदन में गर्व के साथ बताया, अगर आपको सवाल करना है, तो यह पूछिए – क्या इस अभियान में हमारे किसी वीर सैनिक को नुकसान पहुंचा? जवाब है– नहीं, हमारे किसी भी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ. उनका यह बयान आते ही सत्ता पक्ष के सांसदों ने मेजें थपथपाकर उनका समर्थन किया, जबकि विपक्षी खेमे में कुछ देर के लिए सन्नाटा छा गया.
झुकने को मजबूर कर दिया
रक्षामंत्री ने कहा, इंडियन एयरफोर्स के जबरदस्त हमलों, एलओसी पर इंडियन आर्मी की मजबूत जवाबी कार्रवाई और नेवी के हमलों के डर ने पाकिस्तान को झुकने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान की यह हार उनकी एक सामान्य विफलता नहीं थी, बल्कि यह उसके सैन्य बल और मनोबल दोनों की हार थी. राजनाथ सिंह ने यह भी संकेत दिया कि भारत की सैन्य नीति अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक और हमलावर है. जहां आतंकियों को उन्हीं की जमीन पर सबक सिखाया जाएगा. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर साफ संदेश है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for 'Hindustan Times Group...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi