औने-पौने दामों में बेच दिए 31 बकरे, बाबा बालक नाथ मंदिर का क्लर्क सस्पेंड

1 week ago

हमीरपुर. उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरा नीलामी की जांच के एक पहले दिन ही नीलामी करने वाले जूनियर असिस्टेंट मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है.  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के डीसी अमरजीत सिंह ने मंगलवार को बताया कि कर्मचारी को निलंबित करने के साथ ट्रस्ट की पाठशाला में अटैच किया गया है. मामले में जांच अधिकारी तहसीलदार बड़सर धर्मपाल नेगी ने मंदिर परिसर में पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने करीब तीन घंटे तक मंदिर ट्रस्ट के कार्यालय में रिकार्ड को खंगाला है.

जांच में पाया गया है कि 31 बकरों की नीलामी सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में हुई है, डीसी ने बताया कि  इस फुटेज को जांच का आधार बनाया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज की डीवीआर भी जांच में साक्ष्य के तौर पर शामिल होगी.

कर्मचारी अधिकृत नहीं था- डीसी

DC हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि कई सूत्रों ओर कई पक्षों से हमें सूचना मिली कि बाबा बालक नाथ मंदिर में बकरे की नीलामी के लिए जो कमेटी गठित की है, उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेश की उल्लंघना की है. कर्मचारी ने बकरे की नीलामी बहुत कम रुपयों में की. जबकि ये कर्मचारी बेचने के लिए अधिकृत नहीं था और उस कर्मचारी ने नीलामी की प्रक्रिया को भी पूरा नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि जिससे लोगों की भावनाओं को भी ठेस पहुंची है कि मंदिर में इस तरह की गतिविधि की जा रही है. उन्होंने कहा कि एसडीएम को इस मामले में जांच करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि एसडीएम इसके अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम ने प्रारंभिक जांच शरू कर दी है और जांच ने दौरान कर्मचारी को निलंबित भी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई ओर भी अधिकारी व कर्मचारी भी संलिप्त पाया जाएगा तो उसके खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Himachal pradesh

FIRST PUBLISHED :

November 12, 2024, 15:11 IST

Read Full Article at Source