Turkey GDP: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में तुर्किये ने पाकिस्तान को सैन्य समर्थन दिया था और उसे ड्रोन-मिसाइलें सप्लाई की थीं. पाकिस्तान ने भारत पर तुर्किये के ड्रोन-मिसाइलों से हमला किया था. ये वही तुर्किये है, जहां 2 साल पहले भूकंप से पहले दयनीय स्थिति बन गई थी तब भारत ने ऑपरेशन दोस्त के तहत वहां पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भिजवाई थी. तुर्किये में आए इस भूकंप में 50 हजार लोगों की मौत हुई थी और लगभग 1लाख लोग घायल हुए थे. वहीं अब भारत को पीठ पीछे छुरा घोंपने पर तुर्किये का बहिष्कार किया जा रहा है और उसके साथ व्यापार बंद करने की बात चल रही है. इससे तुर्किये के बाजार को झटका लग सकता है. क्या आप जानते हैं कि तुर्किये की GDP कितनी है?
तुर्किये की GDP
बता दें कि भारत के सामने तुर्किये की GDP बेहद कम है. जहां भारत की GDP साल 2024 में 3.88 खरब अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई थी तो वहीं तुर्किये की साल 2024 में GDP 1.32 खरब अमेरिकी डॉलर दर्ज की गई थी. वहीं अब पाकिस्तान प्रेम के कारण भी तुर्किये की GDP और नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि भारत में बॉयकॉट टर्की मुहीम जोरों पर है. इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बंद होगा, जिससे तुर्की की GDP पर बुरा असर पड़ सकता है. वैसे भी भारत और तुर्किये के बीच पहले से ही व्यापार घट रहा था.
भारत-तुर्किये व्यापार
बता दें कि भारत ने पिछले 2 सालों में तुर्किये के साथ व्यापार में काफी कटौती की है. साल 2022-2023 के मुकाबले साल 2024-25 में भारत-तुर्की के बीच 63 प्रतिशत व्यापार कम हुआ है. कारोबारी साल 2022-2023 में जहां यह 5,400.85 मिलियन डॉलर था तो अब साल 2024-2025 में यह घटकर 2,721.9 मिलियन डॉलर हो गया.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी को पाकिस्तानी कहा तो गुंडों ने कर दी पिटाई, मुंह बंद करे खड़ी रही पुलिस
भारत में तुर्किये के ब्रांड्स
बता दें कि भारत में तुर्किये के कई बड़े-बड़े ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स बिकते हैं. फर्नीचर से लेकर कपड़े, चीनी मिट्टी और ड्राय फ्रुट्स तक तुर्किये से भारत आता है. तुर्किये के अप्लायंस, कार्पेट, टर्किश चीनी मिट्टी, पर्सनल केयर, बुना हुआ कपड़ा, ऑलिव ऑयल और सिरेमिक टाइल्स भारत के लिए बड़ा मार्केट है. भारत में कोनफोर फर्नीचर, बेको अप्लायंसेस, वेस्टेल, गोडीवा, उलकेर और टर्किश डिलाइट जैसे बड़े टर्किश ब्रांड्स मौजूद हैं.