हाइलाइट्स
समस्तीपुर के एक कपड़ा दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे थे लुटेरे.हथियार दिखा दुकान में बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम.
समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक कपड़ा दुकान पर दो युवक ग्राहक के रूप में पहुंचते हैं और कपड़े पसंद करके उसे पैक भी करवाते हैं. दुकानदार दो झोले में रखकर सभी कपड़े की पैकिंग कर देता है. लेकिन, जब पैसे का डिमांड किया जाता है तो पैसे की जगह दुकानदार को हथियार का सामना करना पड़ता है. घटना समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरोंपट्टी खतूआहा गांव के चौक के कपड़ा दुकान की है.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जहां दुकानदार को ग्राहक में भगवान की छवि तो दिख रही थी, लेकिन उस ग्राहक ने सामान पैक करते ही अपना रूप बदल लिया और दुकान पर से कपड़ा लूटकर चल दिया. दुकानदार ने कभी ऐसा सोचा भी नहीं था कि उसके साथ लूट की वारदात हो जाएगी. हथियार का भय दिखाकर दोनों ग्राहक के रूप में आए अपराधी कपड़ा लेकर निकल गया. अपराधियों ने जो कपड़े लूटे वो सभी ब्रांडेड थे और उसकी कीमत 20 से 25000 के बीच बताई जा रही है.
घटना के बाद बाद इसकी सूचना दुकानदार के द्वारा आसपास के लोगों और खानपुर थाना को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी हुई है. बड़ी बात यह है कि जिस तरह से यह कपड़ा लूटने की घटना सामने आई है, ऐसे में किसी भी दुकानदार को ग्राहक पर से विश्वास उठ जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि समस्तीपुर की पुलिस दोनों कपड़ा लुटेरों को कब तक गिरफ्तार करती है.
Tags: Bihar crime news, Samastipur news
FIRST PUBLISHED :
January 5, 2025, 14:06 IST