Last Updated:September 14, 2025, 17:11 IST
Unique Story : कभी कभी शौक शख्सियत बना देता और किस्मत एक साधारण इंसान को असाधारण पहचान दे देती है. कुछ ऐसा ही हुआ है बिहार के मुंगेर के सकलदेव टुडू के साथ, जिनकी सात फीट लंबी जटाएं आज श्रद्धा, हैरानी और पहचान का प्रतीक बन चुकी हैं. गांव में 'जटावाले बाबा' के नाम से मशहूर यह व्यक्तित्व अब लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है. आइये जानते हैं इनकी अजब-गजब और अद्भुत कहानी.

मुंगेर. कभी-कभी इंसान अपने अजब-गजब शौक और कारनामों से अपनी अलग पहचान बना लेता है. अजूबे शौक का ऐसा ही एक हैरतअंगेज़ नजारा मुंगेर में देखने को मिला है. करीब सात फीट जटा के साथ जटा वाले बाब के नाम से प्रचलित सकलदेव टुडू ने एक अलग पहचान बना ली है. उनकी लंबी जटा को देखने दूर दूर से लोग आते हैं. गांव और आसपास के लोग जटावाले बाबा या महात्मा कहकर बुलाते हैं.तकरीबन 58 साल के सकलदेव जी की जटा अद्भुत है. बाबा अपनी जटा को इतना सहेज कर रखते हैं कि लोग इसे देखकर दातों तले ऊंगली दबा लेते हैं. इनकी जटाएं इतनी लंबी हैं कि इसे खुले रखकर चला भी नहीं जा सकता. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बाबा के कद से भी ज्यादा लंबाई उनकी जटा की है. इनकी जटा तकरीबन सात फ़ीट तीन इंच लंबी है.
जटा में बसा जन-विश्वास: मुंगेर के बाबा को देखने उमड़ती है भीड़
शुरुआत शौक से, बन गई पहचान
बिहार के मुंगेर जिले हवेली खड़गपुर अनुमंडल के ढ़ंगड़ा गांव के रहने वाले सकलदेव टूड्डू वन विभाग में संविदा पर कायर्रत थे. इनको बचपन से ही लंबे बाल रखने का शौक था और आज उनका यही शौक पहचान बन गयी है. सकलदेव जी को बचपन से ही लंबे बालों का मोह था, वहीं दूसरी तरफ किस्मत को भी कुछ ऐसा ही मंज़ूर था. तभी तो तकरीबन 22 साल की उम्र में उन्होंने एक बार कुछ वक्त तक अपने बाल नहीं कटवाए और फिर जब एक सुबह वो सोकर उठे तो उन्होंने अपने बालों में ख़ास तरह का फ़र्क पाया. इनके बालों में अपने आप ही जटा बन गयी थी.
सिर्फ बाल नहीं, एक मान्यता है ये जटा: सकलदेव टुडू की कहानी हैरान कर देगी
बाबा का संयम, गांव वालों की श्रद्धा
सकलदेव जी के बालों में जटा होने की ख़बर जैसे-जैसे गांव में फैली, गांव वाले उसे चमत्कार मानकर देखने आने लगे. जटा को देखकर आस्था और विश्वास का ऐसा सागर उमड़ा कि लोगों ने सकलदेव जी को बाल न कटवाने की सलाह दे दी और फिर सिलसिला शुरू हो गया जटा के बढ़ने का.36 साल गुजरने के बाद भी आज यही जटा सकलदेव जी की पहचान बन गयी है. सकलदेव जी अपनी इस अदभुत जटा को ईश्वर की देन कहते हैं और परिवार के साथ-साथ पूरे गांव और आसपास के लोग उनके पास आते रहते हैं.
7 फीट की जटा, 36 साल का संयम: मुंगेर के ‘जटावाले बाबा’ की अनोखी कहानी
साधारण कर्मी, असाधारण पहचान
आम जीवन जीने वाले बाबा आज एक असाधारण पहचान के साथ गांव के गौरव बन चुके हैं. लोग उनके पास आशीर्वाद लेने, जटाएं देखने और तस्वीरें खींचवाने आते हैं.आज के डिजिटल युग में सकलदेव टुडू की यह जटा सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उनके वीडियो हजारों बार देखे जा चुके हैं.असाधारण जटा देखकर हर कोई रोमांचित हो जाता है. अद्भुत और अविश्वसनीय जटा सकलदेव जी की सबसे बड़ी पहचान बन चुकी है, इसके साथ ही इससे जुड़ा है सकलदेव जी का मान-सम्मान और आस्था. सकलदेव टुड्डू की यह जटा अजब भी है और गजब भी.
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें
पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 14, 2025, 17:11 IST