कमाने वाला चला गया, कैसे चलेगा घर?सरकार दे रही 20 हजार की मदद,ऐसे मिलेगा फायदा

1 month ago

Last Updated:March 04, 2025, 11:15 IST

Rashtriya Kutumb Labh Yojana: राष्ट्रीय कुटुंब लाभ योजना के तहत BPL परिवार के 18-59 वर्ष के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु पर 20 हजार रुपये की मदद दी जाती है. आवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय में किया जा सकता है.

कमाने वाला चला गया, कैसे चलेगा घर?सरकार दे रही 20 हजार की मदद,ऐसे मिलेगा फायदा

कमाने वाले सदस्य की मृत्यु पर आर्थिक मदद Representative image (Credit Meta AI)

हाइलाइट्स

राष्ट्रीय कुटुंब लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की मदद मिलती है.BPL परिवार के 18-59 वर्ष के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु पर मदद.आवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय में किया जा सकता है.

मुंबई: गरीब परिवार के कमाने वाले सदस्य की अचानक मृत्यु होने पर पूरा परिवार आर्थिक संकट में आ जाता है. ऐसी स्थिति में परिवार भूखमरी के संकट में न फंसे और उनकी आर्थिक स्थिति न बिगड़े, इसके लिए सरकार ने राष्ट्रीय कुटुंब लाभ योजना शुरू की है. इस केंद्र सरकार की योजना के तहत, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवार के 18 से 59 वर्ष के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार को एकमुश्त 20 हजार रुपये की मदद दी जाती है.

योजना क्यों शुरू की गई?
बता दें कि गरीब परिवारों में पूरी आर्थिक जिम्मेदारी मुख्य कमाने वाले सदस्य पर होती है. ऐसे में उस सदस्य की मृत्यु होने पर परिवार भूखमरी की कगार पर आ जाता है. सरकार ने परिवार की आर्थिक सुरक्षा के लिए यह योजना शुरू की, ताकि उन्हें किसी और पर निर्भर न रहना पड़े.

सरकार की महत्वपूर्ण मदद
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना के कार्यान्वयन में राजस्व विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. सरकारी शिविर, जनजागरण मेलों और प्रचार अभियानों के माध्यम से नागरिकों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है.

कौन पात्र है?
इस योजना का लाभ लेने के लिए, परिवार के कमाने वाले सदस्य की मृत्यु होनी चाहिए और वह गरीबी रेखा से नीचे (BPL) का होना चाहिए. मृतक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन कहां करें?
इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जिला कलेक्टर कार्यालय, तहसीलदार संजय गांधी योजना या पटवारी कार्यालय में किया जा सकता है. आवेदन की सही जांच के बाद, पात्र लाभार्थियों को एकमुश्त 20 हजार रुपये की अनुदान राशि मंजूर की जाती है.

राशन कार्ड धारकों के लिए अलर्ट! e-KYC नहीं किया तो अनाज बंद? घर बैठे ऐसे करें अपडेट

योजना का फायदा किसे मिलेगा?
इस योजना का लाभ लेने के लिए, मृतक के परिवार के जीवित सदस्य को मदद दी जाती है. गरीब परिवारों को इस योजना से तात्कालिक आर्थिक मदद मिलती है, जिससे उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता. ऐसी योजनाओं की जानकारी समय पर मिलना जरूरी है, वरना कई परिवार मदद से वंचित रह जाते हैं.

First Published :

March 04, 2025, 11:15 IST

homenation

कमाने वाला चला गया, कैसे चलेगा घर?सरकार दे रही 20 हजार की मदद,ऐसे मिलेगा फायदा

Read Full Article at Source