कवि गुरु ट्रेन में बैठा युवक बैग को कभी कंधे पर कभी पैरों के बीच रखता,RPF ने..

4 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

झारखंड

/

हावड़ा से ट्रेन में चढ़ा युवक बैग को कभी कंधे पर कभी पैरों के बीच रखता, दुमका तक यह देखती रही RPF, प्लेटफॉर्म पर जैसे ही उतरा...

हाइलाइट्स

चुनाव के बीच दुमका में 40 लाख 90 हजार की हुई बड़ी बरामदगी. दुमका में कवि गुरु एक्सप्रेस से बड़ी रकम की बरामदगी से हड़कंप.

नितेश कुमार/दुमका. झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक बड़ी कार्रवाई में 40 लाख 90 हजार रुपए की बरामदगी हुई है. कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन इस कार्रवाई के बाद इतनी बड़ी रकम की रिकवरी होने से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. बरामदगी की सूचना मिलने पर इनकम टैक्स विभाग की टीम स्टेशन पहुंची और तुरंत कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवाई गई तब जाकर नोट गिने जा सके.

बरामद किए गए पैसों की गिनती के लिए विशेष मशीन से की गई जिससे पूरी प्रक्रिया में तेजी लाई गई. नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, और मशीन को वापस ले जाया जा चुका है. इस बीच अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इनकम टैक्स विभाग की टीम अब यह जांच कर रही है कि बरामद पैसा वैध है या अवैध. टीम मौके पर मौजूद युवक से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, हावड़ा रेलवे को गुप्त जानकारी मिली थी उसी के आधार पर आरपीएफ की टीम रामपुरहाट से युवक पर नजर रखते हुए दुमका रेलवे स्टेशन पहुंची. यहां युवक के उतरते ही उसे नोटों से भरे बैग के साथ पकड़ा. इसके बाद देर रात आईटी की टीम इससे पूछताछ करती रही.

रेलवे और RPF की सक्रियता
इस कार्रवाई में रेलवे के अधिकारी और रामपुरहाट RPF पुलिस भी मौके पर मौजूद रहे. आयकर विभाग ने बरामद रकम को RPF के हवाले कर दिया है. वहीं, देर रात तक आरपीएफ की टीम और इनकम टैक्स की टीम कार्रवाई में जुटी रही.

चुनावी माहौल में चर्चा का विषय
चुनावी माहौल में इस तरह की बरामदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह पैसा चुनाव में इस्तेमाल के लिए था, या इसका स्रोत कुछ और है? जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

Tags: Bizarre news, Dumka election, Jharkhand Politics

FIRST PUBLISHED :

November 17, 2024, 12:28 IST

Read Full Article at Source