कश्‍मीर-पंजाब-राजस्‍थान नहीं, यहां से शुरू हुई घुसपैठ, सेकेंडों में खेल खत्‍म

7 hours ago

Last Updated:May 24, 2025, 13:12 IST

BSF Neutralised a Pakistani Intruder: पंजाब, राजस्‍थान और जम्‍मू-कश्‍मीर को छोड़ पाकिस्‍तान अब इन इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. बीएसएफ ने एक बार फिर पाकिस्‍तान की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है.

कश्‍मीर-पंजाब-राजस्‍थान नहीं, यहां से शुरू हुई घुसपैठ, सेकेंडों में खेल खत्‍म

BSF Neutralised a Pakistani Intruder: पाकिस्‍तान ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए एक बार फिर घुसपैठ की कोशिशें तेज कर दी हैं. इस बार घुसपैठ के लिए जम्‍मू और कश्‍मीर, पंजाब और राजस्‍थान से सटी भारत-पाकिस्‍तान इंटरनेशनल बॉर्डर की जगह दूसरे रास्‍तों का इस्‍तेमाल किया जा रहा है. बीएसएफ ने पाकिस्‍तान के इन मंसूबों को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिए को मार गिराया है.

बीएसएफ के सीनियर अफसर के अनुसार, 23 मई 2025 की रात गुजरात के बनासकांठा जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया है. उन्‍होंने बताया कि बीएसएफ के सतर्क जवानों ने सीमा पार करने के बाद एक संदिग्ध व्यक्ति को बॉर्डर फेंसिंग की ओर बढ़ते देखा. जवानों ने उसे रुकने की चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना और आगे बढ़ता रहा. इसके बाद, बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए घुसपैठिए को मौके पर ही ढेर कर दिया.

यह भी पढ़ें: ‘बुनियान अल-मरसूश’ ने 8 घंटे में तोड़ा दम, फना हुए JF-17 और F-16, पढ़ें ऑपरेशन सिंदूर की ये इनसाइड रिपोर्ट

यह घटना 2025 में भारत-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ की कई अन्य घटनाओं की कड़ी में एक और मामला है. इस साल सीमा पर तनाव बढ़ा है, और बीएसएफ ने कई बार घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. फरवरी 2025 में, पठानकोट, पंजाब में बीएसएफ ने एक अन्य घुसपैठिए को मार गिराया था, जो सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. इसके अलावा, अप्रैल 2025 में जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर किया गया. मई की शुरुआत में, पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने एक और घुसपैठिए को मार गिराया, जो अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन को अंजाम दे मेजर विजय ने बढ़ाया ही था कदम, तभी… खौफ से कांप गए आतंकी, बहादुरी के लिए मिला शौर्य चक्र

8-9 मई 2025 की रात को, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में बीएसएफ ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया. इस कार्रवाई में पाकिस्तानी चौकी धंधार को भी नुकसान पहुंचा. इसके अलावा, 21 मई को अमृतसर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 330 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई.

authorimg

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

कश्‍मीर-पंजाब-राजस्‍थान नहीं, यहां से शुरू हुई घुसपैठ, सेकेंडों में खेल खत्‍म

Read Full Article at Source