कश्मीर हमारा है... जम्मू कश्मीर विधानसभा में बवाल के बीच अमित शाह का जवाब

1 month ago

मुंबई: जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 बहाल करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. उमर अबदुल्ला की सरकार धारा 370 को बहाल करने पर अड़ी हुई है. वहीं BJP ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में अबदुल्ला की सरकार द्वारा लाए गए प्रस्ताव को फाड़ दिया. इसके बाद बवाल मचा हुआ है. इस बवाल पर अब गृह मंत्री अमित शाह का जवाब आया है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर दिए गए एक भाषण में कहा है कि कश्मीर हमारा है.

अमित शाह ने आगे कहा, ’20 तारिख को पूरे महाराष्ट्र में मतदान होना है, और आप लोगों को इसमें निर्णायक भूमिका लेनी है. मैं डेढ़ महीने पहले महाराष्ट्र का दौरा कर रहा था. हर जगह एक ही बात है… लोग कह रहे हैं कि महायुती की सरकार बनानी है. केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में NDA की सरकार बना दीजिए, ये दोनों मिलकर महाराष्ट्र को नंबर 1 राज्य बनाने का काम करेंगे.’

पढ़ें- पहले धक्‍का-मुक्‍की, फिर मारपीट की आई नौबत… J&K विधानसभा में क्‍यों भिड़े BJP-NC के MLA? जय श्री राम के लगे नारे

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, ‘500 साल से प्रभु श्रीराम टेंट में बैठे थें. कांग्रेस पार्टी राम मंदिर को अटका रही थी, लटका रही थी… मोदी जी आए, और 5 साल में ही उन्होंने भूमिपूजन भी किया, कंसट्रक्शन भी किया, और प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी. हमने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी बनाया, और सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है, इसको कोई नहीं रोक सकता.’

शरद पवार से पूछे तीखे सवाल
अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा, ‘मोदी जी जो वादा करते हैं, वह ‘पत्थर की लकीर’ है. लेकिन कांग्रेस जो वादा करती है, वह खुद भूल जाती है. उन्होंने कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में अपने वादे पूरे नहीं किए. खड़गे जी, आपके ‘खटखट नेता’ सिर्फ़ खोखली बातें करते हैं. मैं शरद पवार जी से पूछना चाहता हूं, 2004-14 तक आपकी अघाड़ी की सरकार थी, आपने महाराष्ट्र के लिए क्या किया? वो हिसाब नहीं देंगे… 10 साल में अघाड़ी की सरकार ने महाराष्ट्र को 1.91 हजार करोड़ रुपये दिए. वहीं 2014-2024 के बीच, पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को 10 लाख 15 हजार करोड़ रुपये दिए हैं, और इससे चौतरफा विकास हुआ है.’

Tags: Amit shah, Jammu kashmir, Maharashtra Elections

FIRST PUBLISHED :

November 8, 2024, 13:38 IST

Read Full Article at Source