Last Updated:March 04, 2025, 23:43 IST
शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया और विराट कोहली की तारीफ की, लेकिन रोहित शर्मा का जिक्र नहीं किया. बीजेपी नेताओं ने भी जीत पर बधाई दी.

शमा मोहम्मद ने विराट कोहली की तारीफ की लेकिन रोहित पर कुछ नहीं कहा.
हाइलाइट्स
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने विराट कोहली की तारीफ की लेकिन रोहित का जिक्र नहीं.रोहित शर्मा को अनफिट बताकर विवादों में घिर चुकी हैं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मदउधर, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-धाकड़ अंदाज में धड़धताड़ते हुए जीती टीम इंडिया.टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा को अनफिट और मोटा बताकर घिर चुकीं कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत का जश्न मनाया. उन्होंने ईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने पर टीम इंडिया को बधाई दी. उधर, बीजेपी नेता उल्लास में डूबे नजर आए. केंद्र सरकार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों तक सबने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी.
शमा मोहम्मद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल जिताने के लिए विराट कोहली की तारीफ की. विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाते हुए 84 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा का कोई जिक्र नहीं किया, जिन्होंने भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचाया. शमा मोहम्मद ने लिखा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के लिए #TeamIndia को बधाई. @imVkohli को 84 रन बनाने और आईसीसी नॉक आउट टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए बड़ी बधाई!”
आलोचना में घिरी थीं
शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा को “मोटा” और “भारत का सबसे अप्रभावी कप्तान” कहकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. बाद में, उनकी पार्टी कांग्रेस ने उन्हें विवादास्पद पोस्ट को हटाने के लिए कहा था. इस पर बीजेपी ने कांग्रेस की आलोचना की थी. यहां तक कहा था कि कांग्रेस की रीति ही यही रही है कि वो भारत के शूरवीरों के खिलाफ बोलती रही है. खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा था कि ऐसे बयान देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और बलिदानों को कमतर करते हैं.
नेता भी जश्न में डूबे
उधर, बीजेपी समेत ज्यादातर दलों के नेता जीत के जश्न में डूबे नजर आए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, कौशल और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन!! टीम इंडिया धमाकेदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में पहुंची. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में रोमांचक जीत के लिए हमारे लड़कों को बधाई. आपने देश को गौरवान्वित किया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पराजित कर 140 करोड़ भारत वासियों को हर्षित और गर्वित करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई! फाइनल मैच हेतु आप सभी को अग्रिम शुभकामनाएं! कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया पराजय हुई और भारत की शानदार जीत हमें पिछली पराजय की याद दिलाती है। सभी उम्मीद करते हैं कि फाइनल में हम जरूर जीतेंगे..
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 04, 2025, 23:43 IST