Last Updated:March 02, 2025, 15:46 IST
Bihar Politics News: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि कांग्रेस अब 'बी' नहीं, जनता की 'ए' टीम बनकर राजनीति करेगी. उनका यह बयान तब आया है जब कांग्रेस महागठबंधन में 70 विधानसभा सीटों की दावेदारी कर...और पढ़ें

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने बिहार में पार्टी को जनता की ए टीम बनाने का आह्वान किया.
हाइलाइट्स
कांग्रेस बनेगी जनता की 'ए' टीम: कृष्णा अल्लावरु.कांग्रेस संगठन को मजबूत कर ज्यादा सीटें जीतेगी.कृष्णा अल्लावरु ने नीतीश सरकार को खटारा बताया.पटना. बिहार कांग्रेस के नए प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के तेवर लगातार सख़्त होते जा रहे हैं और उन्होंने बिहार में अपने गठबंधन के तमाम सहयोगियों को बड़ा मैसेज देते हुए साफ कर दिया है कि बिहार में कांग्रेस अब ‘बी’ टीम बनकर नहीं ,बल्कि जनता की ‘ए’ टीम बन कर राजनीति करेगी. बिहार कांग्रेस प्रभारी के इस बयान से साफ है कि कांग्रेस अब पिछलग्गू बनकर रहने को तैयार नहीं है. दरअसल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारु तीसरी बार पटना पहुंचे थे एयर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने जो जवाब दिए हैं, उससे कई संकेत उभरते हैं.
कांग्रेस प्रभारी से ये सवाल पूछा गया कि बिहार में कांग्रेस हमेशा से बिहार में आरजेडी की बी टीम बनकर काम करती रही है, इस सवाल पर जवाब देते हुए कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि-बिहार चुनाव में कांग्रेस B टीम नहीं जनता की A टीम बनकर काम करेगी. कृष्णा अल्लावारु ने आगे कहा कि इस बार कांग्रेस जनता की A टीम बनकर काम करना चाहती है और कांग्रेस अपने संगठन को मजबूत करके ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है.
एक तरफ़ बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बी नहीं ए टीम की बात कह इशारों में बड़ा मैसेज दे दिया, वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की बिहार सरकार बिल्कुल खटारा हो चुकी है. 20 साल में कोई काम नहीं हुआ.अगर जनता से वो वोट मांगने जा रहे हैं तो जनता को पूछना चाहिए कि आपने 20 साल में क्या काम किया है. नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में कुछ नहीं किया है.मुख्यमंत्री के बेटे निशांत के राजनीति पर आने पर कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि यह निशांत जाने और नीतीश कुमार जी जानें, उनसे आप पूछिए.
वहीं, बिहार कांग्रेस प्रभारी के A और B टीम को लेकर दिए बयान पर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने इस सवाल पर कुछ भी नहीं कहा. लेकिन, आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधायक भाई वीरेंद्र ने इसका जवाब दिया. कांग्रेस जनता की ए टीम बनकर काम करेगी, कांग्रेस प्रभारी के इस बयान पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि कौन क्या कहता है इससे मतलब नहीं है. शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कैसे चलना है, कैसे लड़ना है.
भाई वीरेंद्र ने हा राजद बिहार की बड़ी पार्टी है, हमलोग चुनाव में तेजस्वी के नेतृत्व में जाएंगे और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनायेंगे और कांग्रेस हमारे साथ है. बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू के बयान पर तंज कसा और कहा अभी बेचारा नया-नया आया ही है, कितना दिन हुआ ही है प्रभारी बने हुए बिहार आयेंगे तो बयान तो देंगे ही.
First Published :
March 02, 2025, 15:46 IST