किसने रखी थी ISRO की नींव, क्‍या होता है इसका फुल फॉर्म? जानें सबकुछ

3 weeks ago

ISRO Full form: दरअसल, इसरो ने चंद्रयान 3 (Chandrayaan-3) से प्राप्‍त जानकारी दुनिया से शेयर की है, जिसमें चंद्रमा के बारे में कई बातों का खुलासा किया गया है, जिससे अभी तक देश दुनिया अनजान थी. इसरो की ओर से यह बताया गया है कि चंद्रमा के अंदर और बाहर लावा ही लावा हुआ करता था. इसरो ने आज भारत अंतरिक्ष दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया है, जिसमें कई अन्‍य बातों का भी खुलासा होगा. ऐसे में आइए जानते हैं इसरो से जुड़े कुछ सवालों के जवाब.

क्‍या होता है ISRO का फुलफॉर्म?
जवाब- इसरो (ISRO)फुल फॉर्म इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन है. इसे हिन्‍दी में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन कहते हैं.

कब हुआ था ISRO(इसरो) का गठन ?
जवाब- इसरो का गठन 15 अगस्त, 1969 को हुआ था.

ISRO(इसरो) का मुख्‍यालय देश के किस शहर में है?
जवाब- कर्नाटक के बेंगलुरू में.

भातीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का संस्‍थापक जनक किसे कहा जाता है?
जवाब- डॉ.विक्रम ए. साराभाई को भारत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों का संस्थापक जनक माना जाता है.

ISRO(इसरो) का पुराना नाम क्‍या है?
जवाब- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) पहले भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति (INCOSPAR)के नाम से जाना था. इसकी स्‍थापना डॉ. विक्रम ए. साराभाई की अगुवाई में वर्ष 1962 में की गई थी.

अंतरिक्ष विभाग का गठन कब हुआ?
जवाब- वर्ष 1972 में अंतरिक्ष विभाग की स्‍थापना की गई. एक जून, 1972 को इसरो को अंतरिक्ष विभाग के अंदर शामिल किया गया.

ISRO(इसरो) का पहला अध्यक्ष कौन था?
जवाब-विक्रम साराभाई इसरो के पहले अध्यक्ष थे.

सबसे बड़ा स्‍पेस सेंटर कौन सा है?
जवाब-विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (Vikram Sarabhai Space Centre)इसरो का सबसे बड़ा एवं सर्वाधिक महत्वपूर्ण केंद्र है. यह तिरुवनंतपुरम में है. यहां रॉकेट, प्रक्षेपण यान एवं कृत्रिम उपग्रहों के न‍िर्माण से लेकर उससे संबंधित तकनीकी को विकसित किया जाता है.

उपग्रह कहां बनाए जाते हैं?
जवाब-यू आर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC)में उपग्रहों को बनाया जाता है.

भारत में कुल कितने अंतरिक्ष स्टेशन हैं?
जवाब- भारत भर में इसरो के कुल 21 केंद्र हैं. इन केंद्रों पर अंतरिक्ष अनुसंधान से लेकर उपग्रहों के निर्माण, प्रक्षेपण वाहनों के विकास आदि के कार्य होते हैं.

Tags: ISRO satellite launch, MPPSC, UPPSC, UPSC, Upsc exam

FIRST PUBLISHED :

August 23, 2024, 10:46 IST

Read Full Article at Source