किसान के बेटे शोएब अख्तर का कमाल, देशभर में झटका तीसरा रैंक, बन गया बड़ा अफसर

1 week ago

Last Updated:April 19, 2025, 10:17 IST

UPSC Exams and Jobs: नूंह के शोएब अख्तर ने MSME मंत्रालय में असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-1 पद पर चयनित होकर तीसरी रैंक हासिल की है, जिससे इलाके में खुशी की लहर है.

किसान के बेटे शोएब अख्तर का कमाल, देशभर में झटका तीसरा रैंक, बन गया बड़ा अफसर

शोएब अख्तर ने आल इंडिया स्तर पर तीसरी रैंक हासिल कर यह मुकाम पाया है.

हाइलाइट्स

शोएब अख्तर ने MSME मंत्रालय में तीसरी रैंक हासिल की.शोएब अख्तर बने असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-1.नूंह के शोएब अख्तर की सफलता से इलाके में खुशी.

नूंह. हरियाणा के पिछडे जिलों में शुमार नूंह के युवक शोएब अख्तर ने बड़ा कमाल किया है. शोएब ने भारतीय उद्यम विकास सेवा (IEDS) के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (M/O MSME) में असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-1 के पद पर चयन हुआ है. इस खबर से इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है. यूपीएससी की तरफ से इस एग्जाम का आयोजन करवाया गया था.

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले शोएब अख्तर ने आल इंडिया स्तर पर तीसरी रैंक हासिल कर यह मुकाम पाया है. उनके चयन से मेवात के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं. इलाके के लोगों ने मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर शोएब को बधाई दी. सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

शोएब अख्तर ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने में उन्होंने बहुत मेहनत की और उनके परिवार का उन्हें पूरा सहयोग मिला. उन्होंने भाजपा सरकार का भी आभार जताया, जो बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी दे रही है.

शोएब अख्तर के पिता हाजी फारूक ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और यह खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती. फारूख ने कहा कि बेटे की जिद्द थी कि क्लास वन अफसर बनना है. इसलिए उसने जहां पर भी पढ़ाई करने के लिए कहा, वो पूरा किया. हर तरफ से अब बधाई मिल ही है और सभी लोग काफी खुश हैं. जिगर अहमद ने कहा कि इससे ज्यादा कोई खुशी की बात नहीं है. उन्होंने कहा कि मेहनती बच्चों के लिए अच्छी सरकार है. सोचा नहीं था कि गरीब बच्चे को इतने अच्छे ग्रेड की नौकरी मिली. उन्होंने बताया कि शोएब पढ़ने में काफी होशियार है.

दादा सरकारी नौकरी से हुए हैं रिटायर

शोएब अख्तर के दादा हाजी इसराइल एग्रीकल्चर विभाग से इंस्पेक्टर पद से रिटायर हैं और उनके पिता हाजी फारूक खेती करते हैं. शोएब अख्तर वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम मंडल करालिये पटियाला में तैनात हैं और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने के बाद यह सफलता हासिल की है.

Location :

Nuh,Mewat,Haryana

First Published :

April 19, 2025, 10:17 IST

किसान के बेटे शोएब अख्तर का कमाल, देशभर में झटका तीसरा रैंक, बन गया बड़ा अफसर

Read Full Article at Source