युद्ध तो लड़ लोगे शौर्य कहा से लाओगे, जब सेना ने पकड़ लिए थे PAK के 72 टैंक

5 hours ago

Last Updated:May 01, 2025, 20:09 IST

India Pakistan Tension Update: 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना के पास सबसे आधुनिक पैटन टैंक थे. पाकिस्‍तान ने 72 पाकिस्‍तानी टैंक को पकड़ लिया था. ये टैंक पाकिस्‍तान को अमेरिका से मिले थे. भारतीय सेना ने ध्‍...और पढ़ें

युद्ध तो लड़ लोगे शौर्य कहा से लाओगे, जब सेना ने पकड़ लिए थे PAK के 72 टैंक

पाकिस्‍तान की हालत भारत ने पलती कर दी थी. (News18 India)

हाइलाइट्स

साल 1965 में भारत ने पाक के 72 पैटन टैंक 'ध्वस्त' किए.पाकिस्तान के पैटन टैंक आज भी खेमकरण और चंडीगढ़ में स्मारक हैं.भारतीय सेना ने बड़ी संख्‍या पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट किया.

India Pakistan Tension Update: जब भारत से युद्ध की बात होती है तो पाकिस्‍तान सेना के जनरल बड़ी-बड़ी डींगे हांकने से पीछे नहीं हटते. अंदर से पाकिस्‍तान की सेना की क्‍या हालत है उन्‍हें खुद भी अच्‍छे से पता है. पाकिस्‍तानी सेना भारत के सामने युद्ध लड़ने की हिम्‍मत तो एक बार को ले आएगी लेकिन आधुनिक हथियारों को चलाने की ट्रेनिंग की कमी बार-बार उनकी पोल खोल देती है. साल 1965 में पाकिस्तान से हुए युद्ध की शौर्य गाथा भारत में मौजूद पाकिस्‍तान के सबसे अधुनिक पैटन टैंक खुद-ब-खुद दे देते हैं. उस वक्‍त अमेरिका से मिले सबसे अधुनिक टैंक लेकर भी पाकिस्‍तान आर्मी भारत के सामने नहीं टिक पाई थी. 1965 के युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 72 पैटन टैंकों को पकड़ लिया था. आज भी चंडीगढ़ के चौराहों पर मौजूद पाकिस्‍तान का यह टैंक भारत की वीरगाथा को दर्शाता है.

पाकिस्तानी सेना ने 1965 में पंजाब के खेमकरण सेक्टर में पैटन टैंकों का इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय सेना ने उन टैंकों को नष्ट कर दिया था. आज भी खेमकरण और चंडीगढ़ में कुछ पैटन टैंक स्मारक के तौर पर मौजूद हैं, जो उस युद्ध की याद दिलाते हैं. साल 1965 में पैटन टैंको के साथ पाकिस्तान ने खेमकरण सेक्टर से भारत के अंदर हमला किया था और 5 किलोमीटर तक अंदर पहुंच गए थे. इसके बाद खेमकरण के असलउत्तर गांव में 8 से 10 सितंबर 1965 तक भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच भीषण युद्ध हुआ था.

भारत ने पकड़े थे 72 पैटर्न टैंक
पैटर्न टैंक अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए थे और ये उस समय के सबसे आधुनिक टैंक माने जाते थे लेकिन भारतीय सेना ने पूरी की पूरी टैंक रेजीमेंट को बर्बाद कर दिया था. भारतीय सेना ने 97 पाकिस्तानी टैंकों को नष्ट कर दिया था. पाकिस्तान के 72 पैटन टैंक भारतीय सेना ने पकड़े थे. इनमें से 28 टैंक बिल्कुल ठीक कंडीशन में थे. ऐसे टैंक आज भी खेमकरण में खड़े हैं, ऐसा ही एक टैंक चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में भी मौजूद है.

भारत से कब-कब हारा पाकिस्‍तान
सबसे पहले भारत ने साल 1948 में पाकिस्‍तान को कश्‍मीर को लेकर हुए युद्ध में धूल चटाई थी. इसके बाद साल 1962 में जब भारत चीन के सामने कमजोर पड़ा तो इसका फायदा उठाते हुए 1965 में पाकिस्‍तान ने फिर भारत को आंखे दिखाने की कोशिश की. तब पंडित लाल बहादुर शास्‍त्री के आदेश पर सेना ने आधे लाहौर पर कब्‍जा कर लिया था. 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी के दौरा में सेना ने पूर्वी पाकिस्‍तान को अलग कर बांग्‍लादेश बनाया. फिर 1999 में कारगिल में पाकिस्‍तान को भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया.

Location :

Chandigarh,Chandigarh

homepunjab

युद्ध तो लड़ लोगे शौर्य कहा से लाओगे, जब सेना ने पकड़ लिए थे PAK के 72 टैंक

Read Full Article at Source