सीमा हैदर को जेल भेजो या फिर...पति के वकील की डिमांड

11 hours ago

Last Updated:May 02, 2025, 06:59 IST

Seema Haider News: सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से अवैध रूप से भारत में आई थी और यहां पर सचिन नाम के युवक से बातचीत के बाद उसके साथ रह रही है. अब सीमा का यहां पर एक बच्चा भी हुआ है.

सीमा हैदर को जेल भेजो या फिर...पति के वकील की डिमांड

सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग.

पानीपत.  नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी सीमा हैदर को बच्चों सहित डिपोर्ट करने के लिए वकील मोमिन मलिक ने सरकार से गुहार लगाई है. इसके साथ सवाल उठाया है कि भारत में अवैध रूप से रहने वाले सभी पाकिस्तानी परिवारों को पाकिस्तान वापस भेजा जा रहा है तो सरकार सीमा हैदर और उसके बच्चों को वापिस क्यों नहीं सरकार वापस भेज रही है और उन्हें छूट क्यों दी जा रही है.

सीमा हैदर के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर के वकील मोमिन मलिन ने पानीपत में अपने चैबर में प्रेसवार्ता की. उन्होंने बताया कि तीन जुलाई 2023 भारत में अवैध रूप से नेपाल के रास्ते घुसी सीमा हैदर को वापस क्यों नहीं भेजा जा रहा है, जबकि उसके पास ना पासपोर्ट है ना ही वीजा. पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और वह वर्तमान में वह जमानत पर बाहर है.

मोमिन मलिक ने मांग की कि सरकार सीमा हैदर और उसके बच्चों को डिपोर्ट करे या फिर उसकी जमानत कैंसिल कर उसे जेल में डाला जाए. उसे बाहर रखना आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है. मोमिन ने कहा कि सीमा हैदर की मदद करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही कहा कि सीमा भारतीय सिम का इस्तेमाल कर रही है और व्हाट्स ऐप कॉल पर किससे बात करती है, इसकी जानकारी नहीं है. हमारे देश की सुरक्षा पहले है. इसलिए सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि सीमा के कश्मीर में भी रिलेशन है और उसने खुद यह बात अपनी वीडियो में कही थी.

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के बाद भारत पाकिस्तान में तनाव लगातार बढ़ रहा है और दोनों देशों ने वीजा परमिट पर आए नागरिकों को अपने अपने देश लौटने का फरमान सुनाया है. हालांकि, सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं जाएगी. अब तक लिस्ट में उनका नाम आया नहीं है.

Location :

Panipat,Panipat,Haryana

homeharyana

सीमा हैदर को जेल भेजो या फिर...पति के वकील की डिमांड

Read Full Article at Source