'कुंभ...कुंभ...कुंभ...कोई मतलब नहीं', लालू यादव के बयान पर बवाल, JDU की नसीहत

3 weeks ago

Agency:News18 Bihar

Last Updated:February 16, 2025, 10:07 IST

Lalu Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर दुख जताया और रेलवे के कुप्रबंध को जिम्मेदार ठहराया. कुंभ स्नान पर उन्होंने कहा कि "कुंभ क...और पढ़ें

'कुंभ...कुंभ...कुंभ...कोई मतलब नहीं', लालू यादव के बयान पर बवाल, JDU की नसीहत

लालू प्रसाद यादव के कुंभ पर दिये बयान पर सियासी बवाल.

हाइलाइट्स

लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर दुख जताया. नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के लिए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के कुप्रबंध को जिम्मेदार बताया.महाकुंभ स्नान पर लालू यादव ने विवादित बयान दिया, जेडीयू ने सियासत से बचने की सलाह दी.

पटना. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत पर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है. उन्होंने घटना पर रेलवे घटना का जिम्मेदार रेलवे के कुप्रबंध को बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि घटना पर उन्हें बेहद दुख है, लेकिन इसकी जिम्मेवारी रेल मंत्री को लेनी चाहिए. इसी बीच लालू प्रसाद यादव से कुंभ को लेकर पूछे गए सवाल पर ऐसा जवाब दे दिया है जिस पर सियासी बवाल मच सकता है. पत्रकार ने जब उनसे पूछा कि कुंभ को लेकर यह घटना घटी है, तो उन्होंने कहा कि कुंभ का कोई मतलब है, कुंभ..कुंभ..कुंभ कोई मतलब नहीं है. सब फालतू चीज है.

बता दें कि प्रयागराज त्रिवेणी में अब तक 50 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र कुंभ स्नान कर लिया है. अभी भी लाखों श्रद्धालु हर दिन कुंभ स्नान कर रहे हैं. देश के आम से लेकर विशेष व्यक्ति तक कुंभ स्नान के लिए जाने के लिए आतुर हैं. लेकिन, लालू परिवार के कुंभ स्नान के लिए नहीं जाने को लेकर विपक्ष लगातार सवाल पूछ रहा है. वहीं, अब लालू यादव के कुंभ स्नान को लेकर दिये गए बयान के बाद सियासी बखेड़ा खड़ा हो सकता है. बता दें कि लालू परिवार भी बेहद धार्मिक कहा जाता है, लेकिन कुंभ स्नान को लेकर उनका यह बयान नये विवाद को जन्म दे सकता है.

कुंभ पर लालू यादव के बयान पर जेडीयू ने उन्हें सियासत नहीं करने की नसीहत दी है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि सियासत के बजाय कैसे घायलों को और मृतकों के परिवार की मदद कर सकते हैं, इस पर बात करनी चाहिए न कि सियासत करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता दल यूनाइटेड उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि रेल मंत्रालय और भारत सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर है.

First Published :

February 16, 2025, 10:07 IST

homebihar

'कुंभ...कुंभ...कुंभ...कोई मतलब नहीं', लालू यादव के बयान पर बवाल, JDU की नसीहत

Read Full Article at Source