Last Updated:April 18, 2025, 17:36 IST
Seelampur Murder Case:दिल्ली के सीलमपुर में हुए 17 साल के कुणाल मर्डर केस में पुलिस जांच तेज हो गई है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है और तीन से चार आरोपियों को तलाश है. आखिर ऐसी क्या वजह रही जो ल...और पढ़ें

सीलमपुर मर्डर केस में 24 घंटे में क्या-क्या हुआ.
हाइलाइट्स
आरोपियों के चाकू से गोदने के बाद कुणाल जान बचाने के लिए भागा था.सीलमपुर में 17 वर्षीय एक लड़के की गुरुवार शाम को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी.पुलिस को आशंका है कि कत्ल में चार से पांच लोग शामिल थे.नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली में न्यू सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद से आरोपी फरार हैं. इस घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. मृतक के परिवार के साथ पूरा न्याय होगा. देश की राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार को जिस तरीके से कुणाल नाम के युवक की हत्या को अंजाम दिया गया. घटनास्थल पर खून के निशान आज भी वहां मौजूद हैं. गुरुवार शाम करीब 7:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया गया और जब उसे चाकू से गोद गया वह अपनी जान बचाने के लिए डिस्पेंसरी की तरफ भागा. डिस्पेंसरी के कंपाउंडर ने उसका खून रोकने की कोशिश की और उसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया गया लेकिन कुणाल की जान नहीं बच सकी.
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीलमपुर के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय एक लड़के की गुरुवार शाम को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि मृतक की पहचान उसी इलाके के कुणाल के रूप में हुई है. नाबालिग लड़के पर गुरुवार शाम करीब 7.38 बजे हमला हुआ था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को लिया हिरासत में लिया है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को दो आरोपियों की मूवमेंट का पता चला है. आशंका है कि कत्ल में चार से पांच लोग शामिल थे. पुलिस की दस से ज्यादा टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है.
सीलमपुर मर्डर केस के 8 ताजा अपडेट
सीलमपुर घटनास्थल पर पहुंचे भाजपा विधायक रवि नेगी ने न्यूज़ 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि लोगों को पलायन करने की जरूरत नहीं है. यह हिंदू राष्ट्र है और यहां पर हिंदुओं का पूरा सम्मान है और जो घटना यहां पर हुई है उसकी पूरी जांच की जा रही है. सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी. जिस तरीके से लगातार इस इलाके में हत्या की घटना सामने आ रही है इसकी जिम्मेदारी कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी के जो विधायक हैं और आप के जो लोग हैं उनकी बनती है, क्योंकि वह यहां पर लोगों को नशा बेचते हैं. गैरकानूनी काम होते हैं वहां के लोगों को बरगलाते हैं, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अब तक आम आदमी पार्टी के विधायक कहां बैठे हैं. उन्होंने अभी तक पीड़ित परिवार के लिए कुछ क्यों नहीं किया?
सूत्रों के मुताबिक कुणाल मर्डर केस में परिवार के लोगो का आरोप है इस हत्याकांड में इलाके की लेडी डॉन ज़िकरा का नाम है. हालांकि पुलिस का कहना है इस हत्याकांड में किसका रोल है उसको वेरिफाई कर रहे है. सीलमपुर थाने की क्रैक टीम ने कल ज़िकरा को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नही दिखाई गई है.
सूत्रों का कहना है कुणाल के समाज के लोगों ने कुछ समय पहले जिकरा के भाई पर हमला किया था जिसमे 307 का मुकदमा दर्ज हुआ था. ये हत्याकांड उसी हमले का रिवेंज हो सकता है, जिकरा ने कुछ समय पहले पिस्टल के साथ इंस्टाग्राम पर रील डाली थी, जिसमे आर्म्स एक्ट में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल जमानत पर है और कुणाल के घर के पास ही किराए पर रह रही थी. परिवार का आरोप है जिकरा मौके पर थी इसको पुलिस वेरिफाई कर रही है. हाशिमबाबा गैंगस्टर की पत्नी जोया की बाउंसर बताई जाती है जिकरा, हालांकि पुलिस इसे भी वेरीफाई कर रही है.
कौन है जिकरा. जिकरा सीलमपुर इलाके की रहने वाली है और कुछ दिन पहले आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकी है. इसे इलाके में लेडी डॉन के नाम से जाना जाता है. आरोप है कि इसका अपना गैंग है जिसमे 10 से 12 लड़के शामिल हैं. आरोप है कि जिकरा हमेशा अपने साथ हथियार रखती है और इलाके में इसके नाम की दहशत है. जिकरा पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं और जिकरा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव है. हथियारों और अपने गुंडों के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डालती है ताकि इलाके में खौफ बरकरार रहे.
सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए सीलमपुर में युवक की हत्या पर कहा है कि मैंने खुद पुलिस कमिश्नर से बात की है. कुणाल पर चाकुओं से हमला हुआ था. परिवार के लोग गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. हमें पूरी उम्मीद है कि पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी. मृतक के परिवार के साथ पूरा न्याय होगा. इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह बताया था कि चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. इसके बाद तुरंत पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. हालांकि, तब तक कुणाल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. घटना के बाद, गहन जांच के लिए क्राइम टीम को भी मौके पर भेजा गया था. सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं.
वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं, मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए. वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 17:36 IST
कुणाल की लेडी डॉन से थी आखिर क्या दुश्मनी? सीलमपुर मर्डर केस में कितने आरोपी