के. कविता BRS से निलंबित, कालेश्वरम घोटाले की CBI जांच की घोषणा के बाद एक्शन

9 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 14:39 IST

KCR suspends daughter K Kavitha: केसीआर ने बेटी के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है. कालेश्वरम प्रोजेक्ट में अनियमितताओं की सीबीआई जांच की घोषणा के बाद यह एक्शन लिया गया है.

के. कविता BRS से निलंबित, कालेश्वरम घोटाले की CBI जांच की घोषणा के बाद एक्शनके कविता को बीआरएस से निलंबित कर दिया गया है.

KCR suspends daughter K Kavitha: तेलंगाना राष्ट्र समिति (बीआरएस) में आंतरिक कलह ने नया मोड़ ले लिया है. पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी बेटी और विधान परिषद सदस्य के. कविता को पार्टी से निलंबित कर दिया है. यह फैसला सोमवार को लिया गया, जब कविता ने कालेश्वरम लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट (केएलआईपी) में कथित अनियमितताओं के लिए अपने चाचा टी. हरिश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद जे. संतोष कुमार पर सीधे आरोप लगाए. कविता के बयान ने परिवार के बीच दरार को उजागर कर दिया है, जो बीआरएस की छवि को और नुकसान पहुंचा सकता है.

कविता के आरोप बीआरएस शासनकाल (2014-2023) के दौरान बतौर सिंचाई मंत्री हरिश राव के कार्यकाल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि केसीआर पर भ्रष्टाचार का दाग क्यों लगा? कुछ करीबी लोगों ने उनके नाम का फायदा उठाकर संपत्ति अर्जित की. हरिश राव पांच साल सिंचाई मंत्री रहे. इसमें उनकी बड़ी भूमिका थी.

कविता ने दावा किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी हरिश राव और संतोष कुमार को बचा रहे हैं, जो केसीआर की छवि खराब करने के लिए हाथ मिलाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि बेटी के नाते पिता को यह सामना करना पड़ रहा है. सीबीआई जांच में केसीआर मोती की तरह निर्दोष साबित होंगे.

एक दिन पहले सीबीआई जांच की हुई थी घोषणा

ये आरोप कांग्रेस-नीत तेलंगाना सरकार द्वारा कालेश्वरम प्रोजेक्ट की अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपने के एक दिन बाद आए. यह प्रोजेक्ट दुनिया का सबसे बड़ा लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम है. इसपर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च और डिजाइन दोषों के आरोप हैं. बीआरएस ने हमेशा इसे राजनीतिक साजिश बताया, लेकिन कविता का बयान आंतरिक कमजोरी दिखाता है.

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव (कविता के भाई) ने चुप्पी साध रखी है, जबकि हरिश राव ने आरोपों को अफवाह करार दिया. केसीआर की राजनीतिक मामलों की समिति ने कविता को निलंबित करने का फैसला लिया, ताकि पार्टी की एकजुटता बनी रहे. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि कविता के बयान से पार्टी की साख प्रभावित हो रही थी. जांच पूरी होने तक निलंबन जरूरी है.

कविता ने प्रतिक्रिया में कहा कि यह मेरी लड़ाई है. मैं निर्दोष हूं और साबित करूंगी. उनके समर्थक इसे परिवारिक दबाव बता रहे हैं, जबकि विपक्ष ने बीआरएस में परिवारवाद का अंत का स्वागत किया. यह घटना बीआरएस के लिए बड़ा झटका है, जो 2023 चुनाव हार के बाद पुनर्गठन कर रही है.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 02, 2025, 14:39 IST

homenation

के. कविता BRS से निलंबित, कालेश्वरम घोटाले की CBI जांच की घोषणा के बाद एक्शन

Read Full Article at Source