Last Updated:March 03, 2025, 09:08 IST
केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ और बॉडीगार्ड से मारपीट के मामले में पुलिस ने किरण माली और एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ और उनके बॉडीगार्ड के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है
हाइलाइट्स
केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, 2 आरोपी गिरफ्तार.अन्य 5 आरोपियों की तलाश जारी.आरोपियों पर बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज.केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ और उनके बॉडीगार्ड के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में किरण माली और एक 17 वर्षीय नाबालिग शामिल है. इस मामले में बॉडीगार्ड की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कुल 7 आरोपियों के नाम दर्ज हैं, जबकि छेड़छाड़ के केस में भी 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) और पॉक्सो (POCSO) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इस गंभीर मामले को देखते हुए पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही अन्य गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 03, 2025, 09:08 IST
केंद्रीय मंत्री की बेटी से किसने की छेड़छाड़? एक्शन में पुलिस, 2 गिरफ्तार