Last Updated:March 01, 2025, 11:56 IST
KVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय देश के टॉप सरकारी स्कूलों की लिस्ट में शामिल है. केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती से जुड़ी हर डिटेल केवी की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जानिए कें...और पढ़ें

KVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षकों को केंद्रीय कर्मचारियों वाले भत्ते मिलते हैं
हाइलाइट्स
केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती के नियम समझकर ही करें आवेदन.PRT, TGT, PGT के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित.शिक्षक की सैलरी 35,400 से 47,600 रुपये प्रति माह.नई दिल्ली (KVS Recruitment 2025). केंद्रीय विद्यालय संगठन ने केवी में शिक्षक भर्ती के नियम निर्धारित किए हैं. ये नियम विभिन्न शिक्षण पदों, जैसे प्राइमरी टीचर (PRT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती पर लागू किए जाते हैं. केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती नोटिफिकेशन केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर चेक कर सकते हैं. ज्यादातर पदों के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू पास करना जरूरी है.
Kendriya Vidyalaya Recruitment: केंद्रीय विद्यालय शिक्षक भर्ती नियम
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए आपको भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हर डिटेल पता होनी चाहिए (Kendriya Vidyalaya Teacher Recruitment). इससे शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना और उसकी तैयारी करना आसान हो जाता है.
KVS Teacher Eligibility: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए शैक्षिक योग्यता
केंद्रीय विद्यालय में पीआरटी, टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. आप इनमें से जिस भी शिक्षक भर्ती के योग्य हैं, उनकी वैकेंसी चेक करके आवेदन कर सकते हैं.
प्राइमरी टीचर (PRT)
न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी (10+2) या समकक्ष. दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या चार साल का बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed). केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर-I पास करना अनिवार्य.ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री. बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) या समकक्ष. CTET पेपर-II पास करना अनिवार्य. हिंदी और अंग्रेजी में एक्सपर्टीज.पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)
संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातकोत्तर डिग्री. B.Ed या समकक्ष योग्यता. हिंदी और अंग्रेजी में विशेषज्ञता.
अन्य आवश्यकताए:
कुछ पदों (जैसे संगीत शिक्षक) के लिए विशेष डिग्री/डिप्लोमा और पाठ्यक्रम की जरूरत हो सकती है. इसकी डिटेल KVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
KVS Teacher Age Limit: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा
PRT: अधिकतम 30 वर्ष
TGT: अधिकतम 35 वर्ष
PGT: अधिकतम 40 वर्ष
छूट: SC/ST/OBC/EWS/PH और भूतपूर्व सैनिकों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है. KVS कर्मचारियों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा तय नहीं है.
KVS Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक का चयन कैसे होता है?
लिखित परीक्षा: KVS विभिन्न पदों के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) आयोजित करता है. इसमें सामान्य ज्ञान, शिक्षण अभियोग्यता (Teaching Qualification) और संबंधित विषय के प्रश्न शामिल किए जाते हैं.
इंटरव्यू: लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. PRT के लिए इंटरव्यू वैकल्पिक हो सकता है लेकिन TGT और PGT के लिए अनिवार्य है.
अंतिम चयन: लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में हासिल अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है.
कुछ स्थानीय भर्तियों में वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर भी चयन होता है.
Kendriya Vidyalaya Vacancy: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होता है. सरकारी शिक्षक बनने के KVS की ऑफिशियल वेबसाइट (kvsangathan.nic.in) पर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
सामान्य/OBC: 1000-1500 रुपये (पद के अनुसार).
SC/ST/PH/EWS: शुल्क में छूट.
आवश्यक दस्तावेज (जैसे शैक्षिक प्रमाण पत्र, CTET प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण) अपलोड करने होते हैं.
Kendriya Vidyalaya Jobs: केंद्रीय विद्यालय में कितनी तरह की भर्ती होती है?
स्थायी भर्ती: ऑल इंडिया लेवल पर विज्ञापन के माध्यम से, जिसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं.
अंशकालीन/संविदा भर्ती: स्थानीय स्तर पर रिक्तियों के लिए. आमतौर पर सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर.
KVS Teacher Salary: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक की सैलरी कितनी है?
PRT: वेतन स्तर 6 (लगभग 35,400 रुपये प्रति माह से शुरू).
TGT: वेतन स्तर 7 (लगभग 44,900 रुपये प्रति माह से शुरू).
PGT: वेतन स्तर 8 (लगभग 47,600 रुपये प्रति माह से शुरू).
इसके अलावा केंद्रीय कर्मचारियों (Kendriya Vidyalaya Teacher Salary) को मिलने वाले भत्ते (DA, HRA, आदि) और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.
First Published :
March 01, 2025, 11:56 IST