Last Updated:March 03, 2025, 23:03 IST
Gujarat News; नवसारी के रोहित और जय सोनवणे ने अपनी सैलून की सालगिरह स्लम एरिया के बच्चों को मुफ्त में बाल काटकर मनाई. ऋत्विक पांडे की सलाह पर उन्होंने यह सेवा कार्य किया.

सैलून की सालगिरह पर स्लम बच्चों को मुफ्त हेयरकट
हाइलाइट्स
सैलून मालिकों ने स्लम बच्चों को मुफ्त में बाल काटे.सालगिरह पर सेवा कार्य कर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाई.ऋत्विक पांडे की सलाह पर अनोखे तरीके से सालगिरह मनाई.नवसारी: गुजरात के नवसारी में एक सैलून की दुकान की सालगिरह को अनोखे तरीके से मनाया गया है. सैलून के मालिक ने स्लम एरिया के बच्चों को अपनी दुकान में बुलाकर मुफ्त में बाल काटे. इससे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली.
नवसारी के दो भाई, रोहित सोनवणे और जय सोनवणे, हेयर सैलून की दुकान चलाते हैं. एक साल पहले उन्होंने एक नई दुकान की शुरुआत की थी. पिछले एक साल से यह सैलून की दुकान प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रही है. तब इन दोनों भाइयों ने दुकान की सालगिरह मनाने का विचार किया.
सेवा करके मनाई सैलून की सालगिरह
आज के समय में लोग सालगिरह के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ केक काटकर और पार्टी देकर जश्न मनाते हैं, लेकिन ये दोनों भाई अपनी दुकान की सालगिरह को अलग अंदाज में मनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने नवसारी में सेवा कार्य करने वाले ऋत्विक पांडे से संपर्क किया. ऋत्विक पांडे ने उन्हें सालगिरह मनाने का अनोखा सेवा का तरीका बताया.
‘लोकल 18’ से बात करते हुए रोहित सोनवणे ने बताया, “एक साल पहले हमने सैलून की दुकान शुरू की थी. हाल ही में इसे एक साल पूरा हुआ है. इस एक साल की सालगिरह को हम विशेष तरीके से मनाना चाहते थे. इसके लिए हमने नवसारी में सेवा कार्य करने वाले ऋत्विक पांडे से संपर्क किया.”
प्यार किया, शादी की… पर गांव में रहने के लिए 9 लाख दो! यहां सुनाया गया चौंकाने वाला फरमान
उन्होंने आगे बताया कि ऋत्विक भाई ने हमें सलाह दी कि स्लम एरिया के बच्चे महंगे सैलून में बाल कटवाने नहीं जा सकते. इसलिए आप उन्हें अपने सैलून में बुलाकर उनके बाल मुफ्त में काटें. इस तरह आप अपने सैलून की एक साल की सालगिरह मनाएं. हमने उनके कहे अनुसार बच्चों के हेयर कट और हेयर वॉश किए. इससे हमें बहुत खुशी हुई है.”
First Published :
March 03, 2025, 23:03 IST