कोई नहीं रोक सकता... PM मोदी ने बताई इकोनॉमी की रफ्तार, US को क्या-क्या इशारा

10 hours ago

Last Updated:September 02, 2025, 14:00 IST

PM Modi On Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2025 में भारत की इकोनॉमी के बढ़ते रफ्तार पर बात की. उन्होंने इशारों-इशारों में डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा दुनिया 'आर्थ...और पढ़ें

कोई नहीं रोक सकता... PM मोदी ने बताई इकोनॉमी की रफ्तार, US को क्या-क्या इशारासेमीकॉन इंडिया 2025 में के संबोधन में पीएम मोदी ने बताई इकोनॉमी की रफ्तार.

PM Modi On Economy: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर इशारों-इशारों में तंज कसा. इस दौरान उन्होंने भारत के इकोनॉमी की रफ्तार का चर्चा करते हुए कहा कि भारत ऐसे समय में उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, जब दुनिया आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रही है. उन्होंने इस साल की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़ों का हवाला दिया. उन्होंने कहा, एक बार फिर भारत ने हर उम्मीद, हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे समय में जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में चिंताएं हैं, आर्थिक स्वार्थ से पैदा हुई चुनौतियां हैं, उस माहौल में भारत ने 7.8 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है.’ चलिए जानते हैं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किन-किन बातों का जिक्र किया?

उद्घाटन भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व भारत पर भरोसा करता है. उसके साथ सेमीकंडक्टर्स का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने अपने भाषण में कहा- 'पिछली सदी का आकार तेल से बना था, लेकिन भविष्य चिप्स से बनेगा.' सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को पहली बार भारत में निर्मित चिप्स भेंट की गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट पहले ही 600 अरब डॉलर के मूल्य तक पहुंच चुका है. जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा और भारत इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाएगा. हमारा सेमीकंडक्टर उद्योग केवल चिप निर्माण तक सीमित नहीं है, हम एक ऐसा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाएगा.

कुछ ही दिन पहले, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े आए हैं. एक बार फिर, भारत ने हर उम्मीद और हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे समय में जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में चिंताएं हैं, आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियां हैं, भारत ने 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है.

पीएम मोदी ने बताया कि नोएडा और बेंगलुरु स्थित डिजाइन सेंटर दुनिया के कुछ सबसे एडवांस्ड चिप्स बनाने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग की चुनौतियों पर काम कर रहा है.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. ग्लोबल कंपनियों से भारत में विनिर्माण करने का आग्रह करते हुए कहा कि देश ने कुछ ही वर्षों में सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए एक मजबूत नींव रखी है.

यशोभूमि में 2 से 4 सितंबर तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय 'सेमीकॉन इंडिया 2025' सम्मेलन का विषय 'बिल्डिंग द नेक्स्ट सेमीकंडक्टर पावरहाउस' है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'पिछली सदी को तेल ने आकार दिया और दुनिया का भाग्य तेल के कुओं से जुड़ा था. लेकिन, 21वीं सदी में शक्ति छोटी चिप में केंद्रित है. छोटी होने के बावजूद, इस चिप में दुनिया की प्रगति को तीव्र गति से चलाने की ताकत है.'

कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, '40 से अधिक देशों के एक्सपर्ट्स की उपस्थिति साथ ही भारत की यूथ पावर और इनोवेशन, एक स्पष्ट संदेश देती है कि दुनिया भारत पर भरोसा करती है. भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

September 02, 2025, 14:00 IST

homenation

कोई नहीं रोक सकता... PM मोदी ने बताई इकोनॉमी की रफ्तार, US को क्या-क्या इशारा

Read Full Article at Source