कोचिंग गई थी 3 नाबालिग सहेलियां, रास्ते में अचानक उठाया घातक कदम, मचा हड़कंप

9 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 10:18 IST

Baran News : बारां जिले के छबड़ा इलाके में तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ ऐसा घातक कदम उठा लिया कि पूरा इलाके में हड़कंप मच गया. तीनों सहेलियों ने एक साथ जान देने की कोशिश की. लेकिन समय रहते तीनों को अस्पताल पह...और पढ़ें

कोचिंग गई थी 3 नाबालिग सहेलियां, रास्ते में अचानक उठाया घातक कदम, मचा हड़कंप

तीनों सहेलियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हाइलाइट्स

तीन नाबालिग सहेलियों ने जहर पीकर जान देने की कोशिश की.समय रहते अस्पताल पहुंचाने से तीनों की जान बच गई.पुलिस मामले की जांच कर रही है, कारणों का खुलासा नहीं हुआ.

बारां. राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बारां जिले के छबड़ा थाना इलाके में तीन नाबालिग सहेलियों ने एक साथ जहर पीकर अपनी जान देने की कोशिश की. इसका पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. समय रहते अस्पताल पहुंचा देने से तीनों लड़कियों की जान बच गई है. फिलहाल इन लड़कियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. तीनों ही सहेलियां समुदाय विशेष की हैं. उन्होंने जान देने की कोशिश क्यों की इसके कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

छबड़ा पुलिस क अनुसार तीनों ही लड़कियों आपस में गहरी दोस्त हैं. ये तीनों छबड़ा की ही रहने वाली है और चार साल से साथ-साथ ही रहती हैं. मंगलवार शाम को तीनों छबड़ा के एक कम्प्यूटर क्लासेस में कोचिंग लेने गई थी. वहां से लौटते समय इन लड़कियों ने रास्ते में मच्छर मारने वाला लिक्विड खरीदा. फिर तीनों ने उसे गटक लिया. उसके बाद तीनों अपने-अपने घर चली गईं. घर पहुंचने पर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए. परिजनों ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने उनको पूरी बात बता दी.

पत्नी के प्रेमी ने पति को दिया खुला चैलेंज, बोला- ‘तेरी बीवी मेरी है’, फिर जो हुआ आपको यकीन नहीं होगा

काउंसलिंग करके सच्चाई का पता लगाया जाएगा
पुलिस के मुताबिक लड़कियों की हालत थोड़ी ठीक होने पर उनसे काउंसलिंग करके सच्चाई का पता लगाया जाएगा. संभवतया हो सकता हो इसके पीछे कोई बड़ी और गहरी बात छिपी हो जिससे बताने से वे कतरा रही हैं. परिजनों को भी लड़कियों के राज के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं है. वे खुद चिंतित हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया तीनों एक साथ जान देने पर अमादा हो गईं. यह पूरा मामला खासा चर्चा में बना हुआ है.

(डिस्क्लेमर – अगर आपके आसपास कोई शख्‍स ड‍िप्रेशन में है और आपको ऐसा लगता है कि उसके मन में खुद को नुकसान पहुंचाने का व‍िचार आ रहा है या कोई खुद को नुकसान पहुंचाने कोश‍िश कर रहा है. ऐसे में आप 9152987821 हेल्‍पलाइन नंबर पर फोन कर तुरंत जानकारी दे सकते हैं, ताक‍ि एक कीमती जीवन को बचाया जा सके.)

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Baran,Baran,Rajasthan

homerajasthan

कोचिंग गई थी 3 नाबालिग सहेलियां, रास्ते में अचानक उठाया घातक कदम, मचा हड़कंप

Read Full Article at Source