कोडरमा से आ रहे कंटेनर के पीछे पड़ी पटना पुलिस, रोककर शटर हटाया तो हैरान रह गई

1 week ago

हाइलाइट्स

पटना पुलिस की कार्रवाई में पकड़ी गई करीब 30 लाख रुपये की शराब.झारखंड के कोडरमा से अवैध रूप से लाई जा रही शराब की खेप पकड़ी गई.

पटना सिटी. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम और पटनासिटी की बाइपास थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर बड़ा भंडाफोड़ किया है. बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में छापेमारी कर एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध और पुलिस की टीम ने कंटेनर ट्रक से लगभग 500 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग 30 लाख के आसपास बताई जाती है. पुलिस ने मौके से कंटेनर ट्रक के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार ड्राइवर की पहचान राजस्थान निवासी लक्ष्मण राम के रूप में की गई है.

बताया जाता है कि अवैध शराब माफियाओं द्वारा झारखंड के कोडरमा से अवैध शराब की एक बड़ी खेप को कंटेनर ट्रक में भरकर उसे वैशाली जिला ले जाया जा रहा था. इसी दौरान इस बात की भनक उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम को लग गई और उत्पाद एवं मध निषेध की टीम ने बाईपास थाने की पुलिस से संपर्क कर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब लदे कंटेनर ट्रक को जब्त कर लिया.

मौके पर मौजूद पटनासिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं द्वारा शराब की एक बड़ी खेप को झारखंड के कोडरमा से वैशाली जिला ले जाया जा रहा था, जिसको नए साल में खपाने की योजना थी. डीएसपी ने गिरफ्तार कंटेनर ट्रक ड्राइवर की निशानदेही पर अवैध शराब माफियाओं की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस अवैध शराब माफियाओं की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान में जुट गई है

Tags: Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling

FIRST PUBLISHED :

December 21, 2024, 08:34 IST

Read Full Article at Source