चंद्रबाबू नायडू देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री, लेकिन सबसे गरीब सीएम कौन?

3 days ago

नई दिल्ली. देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं. जबकि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी मात्र 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे गरीब सीएम हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य विधानसभाओं और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है.

इस सर्वे से देश में मुख्यमंत्रियों की औसत संपत्ति और देनदारी का पता चलता है. जिससे उनकी अमीरी सामने आती है. जबकि देखा जाए तो भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय या एनएनआई 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी. वहीं एक मुख्यमंत्री की औसत स्वयं की आय 13,64,310 रुपये है, जो भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है. कुल 31 मुख्यमंत्रियों की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपये है.

Tags: Chandrababu Naidu, Chief Minister Mamata Banerjee, CM Mamata Banerjee

FIRST PUBLISHED :

December 30, 2024, 19:30 IST

Read Full Article at Source