Live now
Last Updated:September 15, 2025, 07:52 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार के दौरे पर हैं. इस दौरान में वह बिहार को चौथे एयरपोर्ट की सौगात देंगे. साथ ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार वह कोलकाता में सेना ...और पढ़ें

: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरे पर वे बिहार के चौथे एयरपोर्ट पूर्णिया का उद्घाटन करेंगे. साथ ही वे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन समेत 44000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. जनसमूह को भी संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 15 सितंबर को बिहार के पूर्णिया और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहेंगे. विधानसभा चुनाव से महीनों पहले बिहार में विकास योजनाओं की बड़ी झड़ी लगाने की तैयारी में हैं. पीएम मोदी सोमवार दोपहर 2:45 बजे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा, पीएम मोदी 44,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी आज सुबह कोलकाता मे रहेंगे. इस दौरान 16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC 2025) का उद्घाटन करेंगे, जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सेना के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करेंगे. सीसीसी सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के कमांडर शामिल होंगे. इसका थीम ‘सुधारों का वर्ष- भविष्य के लिए परिवर्तन’ पर केंद्रित है. इस सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर के सबक, थिएटर कमांड, स्वदेशी हथियारों (जैसे आकाश मिसाइल और रोहिणी रडार) और बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारियों पर चर्चा होने की संभावना है.
September 15, 2025 07:23 IST
16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन में सेना को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
सोमवार को बिहार दौरे से पहले पीएम मोदी आज सुबह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रहेंगे. इस दौरान 16वीं संयुक्त कमांडर सम्मेलन (CCC 2025) का उद्घाटन करेंगे, जो 15 से 17 सितंबर तक चलेगा. प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सेना के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करेंगे. सीसीसी सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव और तीनों सेनाओं के कमांडर शामिल होंगे.
September 15, 2025 07:22 IST
Today : बिहार में पीएम मोदी, देंगे चौथे एयरपोर्ट की सौगात
Today : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जिले का दौरा करेंगे, जहां दोपहर 2:45 बजे वे नए हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. यह बिहार का चौथा हवाई अड्डा होगा, जो सीमांचल क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही हवाई संपर्क की मांग को पूरा करेगा. पीएम मोदी कुल 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जिसमें राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का लॉन्च प्रमुख है. इसके बाद वे विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 15, 2025, 07:18 IST