कोलकाता मेट्रो की छात्रों को स्‍पेशल गिफ्ट, 25 मई के लिए खास तैयारी

7 hours ago

Last Updated:May 21, 2025, 13:54 IST

Kolkata Metro News: कोलकाता मेट्रो खास मौकों पर आमलोगों को राहत पहुंचाने के लिए हमेशा तैयार रहता है. इस बार भी कुछ इसी तरह की तैयारी है. कोलकाता मेट्रो ने समय से 4 घंटे पहले सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है.

कोलकाता मेट्रो की छात्रों को स्‍पेशल गिफ्ट, 25 मई के लिए खास तैयारी

कोलकाता मेट्रो यूपीएसएस सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा को देखते हुए छात्रों के लिए खास व्‍यवस्‍था करने का ऐलान किया है. (फोटो: पीटीआई/फाइल)

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेट्रो ट्रेन का लगातार विस्‍तार किया जा रहा है. नेशनल कैपिटल दिल्‍ली की तरह कोलकाता वासियों के लिए भी मेट्रो लाइफलाइन बन चुकी है. यात्रियों की सुविधाओं का ख्‍याल रखते हुए कोलकाता मेट्रो अक्‍सर की खास मौकों के लिए खास ऐलान करता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. दरअसल, 25 मई 2025 को यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा है. हजारों की संख्‍या में छात्र इसमें शामिल होते हैं. इसे देखते हुए कोलकाता मेट्रो ने स्‍पेशल सर्विस देने का ऐलान किया है.

बता दें कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा 25 मई यानी रविवार को है. रविवार को कोलकाता मेट्रो की सेवाएं सुबह 9 बजे शुरू होती है, लेकिन सिविल सेवा की परीक्षा को देखते हुए कोलकाता मेट्रो ने खास ऐलान किया है. एक बयान में कहा गया है कि यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वालों की सुविधा के लिए कोलकाता मेट्रो 25 मई को सुबह 7 बजे ब्लू लाइन पर सेवाएं शुरू करेगी. रविवार को कोलकाता मेट्रो ब्लू लाइन पर सुबह 9 बजे सेवाएं शुरू करती है, लेकिन परीक्षाओं को देखते हुए, उस दिन विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. उस दिन दक्षिणेश्वर और न्यू गरिया के बीच 130 के बजाय कुल 138 सेवाएं चलाई जाएंगी. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक की सेवाएं 30 मिनट के अंतराल पर संचालित की जाएंगी, जबकि बाकी दिन ट्रेनों का समय वही रहेगा.

लाखों लोगों के लिए लाइफलाइन

देश की सबसे पहली मेट्रो सेवा कोलकाता मेट्रो की नई परियोजनाएं तेज़ी से आकार ले रही हैं. साल 1984 में शुरू हुई यह सेवा आज न केवल कोलकाता के लाखों यात्रियों की जीवन रेखा बन चुकी है, बल्कि अब यह आधुनिक तकनीक और नए विस्तार कार्यों के ज़रिये एक नई उड़ान भर रही है. हाल ही में ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत हावड़ा मेट्रो स्टेशन से एस्प्लेनेड तक के अंडरवॉटर सेक्शन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरा हुआ. यह भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो लाइन है, जो हावड़ा ब्रिज के नीचे हुगली नदी के भीतर से गुज़रती है.

यात्रियों के लिए राहत की उम्मीद

कोलकाता मेट्रो के मौजूदा नेटवर्क में ब्लू लाइन (दमदम से न्यू गड़िया तक) और ग्रीन लाइन (नोआपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक) पहले से ही संचालित हैं. इसके साथ ही कई नए रूटों जैसे पर्पल लाइन (जोका से तारातला) और ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर कार्य प्रगति पर है. मेट्रो रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ‘हमारा लक्ष्य है कि 2026 तक कोलकाता मेट्रो का नेटवर्क 100 किलोमीटर से अधिक हो जाए. इससे शहर के ट्रैफिक पर बोझ घटेगा और यात्रियों को समय की बचत होगी.’ नई लाइनों में अत्याधुनिक सिग्नलिंग सिस्टम, ऑटोमेटेड ट्रेन ऑपरेशन (ATO), सीसीटीवी निगरानी और एयर-कंडीशन्ड कोच जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं. टिकटिंग प्रणाली भी अब स्मार्ट कार्ड और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अधिक डिजिटल और सुलभ बन चुकी हैं.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Kolkata,West Bengal

homenation

कोलकाता मेट्रो की छात्रों को स्‍पेशल गिफ्ट, 25 मई के लिए खास तैयारी

Read Full Article at Source