कोहरे की वजह से 76 से अधिक ट्रेनें साढ़े चार घंटे तक लेट, घर से निकलने से पहले देखें लिस्‍ट

1 hour ago

Last Updated:January 13, 2026, 07:40 IST

उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि उत्‍तर भारत में कोहरे के चलते ट्रेनों का ऑपरेशंस प्रभावित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है, इस वजह से कोहरे में ट्रेनों को धीमा चलाया जा रहा है.

कोहरे की वजह से 76 से अधिक ट्रेनें साढ़े चार घंटे तक लेट, यहां देखें लिस्‍टउत्‍तर भारत में 76 से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

नई दिल्‍ली. कोहरे की वजह से उत्‍तर भारत में चलने वाली 76 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इनमें राजधानी, शताब्‍दी, दूरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों के अलावा मेल एक्‍सप्रेस शामिल हैं.भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए देरी से चल रही ट्रेनों की लिस्‍ट जारी कर दी है, जिससे वे घर से निकलने से पहले देरी से चल रही ट्रेनों की जानकारी लें और परेशानी से बच सकें.

उत्‍तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर ने बताया कि उत्‍तर भारत में कोहरे के चलते ट्रेनों का ऑपरेशंस प्रभावित हुआ है. यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता है, इस वजह से कोहरे में ट्रेनों को धीमा चलाया जा रहा है. कई जगह विजीबिलिटी कम होने से ट्रेनों को रोकना भी पड़ रहा है. हालांकि इस वजह से यात्रियों को परेशानी हो रही है.

कौन सी ट्रेनें देरी से चल रही हैं

12555 गोरखधाम एक्सप्रेस, 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12273 हावड़ा-न्यू दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस, 12437 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस, 12309 राजेंद्र नगर टर्मिनल-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12393 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12559 शिव गंगा एक्सप्रेस, 12225 कैफियत एक्सप्रेस, 12581 बरौनी-न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 22823 भुवनेश्वर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12301 हावड़ा-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12313 सियालदह-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12877 रांची-न्यू दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 20801 इस्लामपुर-न्यू दिल्ली मगध एक्सप्रेस, 12435 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस, 22361 राजेंद्र नगर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12349 गोड्डा-न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12815 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नंदन कानन एक्सप्रेस, 14757 भिवानी-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, 14305 दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस, 12229 लखनऊ-न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15127 वाराणसी-न्यू दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 14207 मंडुआडीह-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस, 14042 देहरादून-दिल्ली मुसूरी एक्सप्रेस, 12429 लखनऊ-न्यू दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12391 राजगीर-न्यू दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल सतीधाम एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सतयुग एक्सप्रेस, 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल, 12953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 22221 22221 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस, 12155 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन शताब्दी एक्सप्रेस, 12715 नांदेड़-अमृतसर सच्चखंड एक्सप्रेस, 12441 बिलासपुर-न्यू दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन महानगर एक्सप्रेस, 12617 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2026, 07:40 IST

homebusiness

कोहरे की वजह से 76 से अधिक ट्रेनें साढ़े चार घंटे तक लेट, यहां देखें लिस्‍ट

Read Full Article at Source