कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी?:बंगाल CM ने दिया ऐसा भाषण, BJP हुई गुस्सा

1 day ago

Last Updated:March 31, 2025, 15:44 IST

Suvendu Adhikari Attack Mamata Banerjee: सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर ईद-उल-फितर के दौरान 'उकसाने वाला भाषण' देने का आरोप लगाया. अमित मालवीय ने भी ममता पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया.

कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी?:बंगाल CM ने दिया ऐसा भाषण, BJP हुई गुस्सा

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

सुवेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर उकसाने वाला भाषण देने का आरोप लगाया.ममता बनर्जी पर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप.बीजेपी नेताओं ने ममता के बयान की कड़ी आलोचना की.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया, उन पर रेड रोड पर ईद-उल-फितर के जश्न के दौरान ‘उकसाने वाला भाषण’ देने का आरोप लगाया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए, अधिकारी ने बनर्जी के बयान पर सवाल उठाया और आरोप लगाया कि उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए विवादित बातें कहीं.

उन्होंने लिखा, “कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी? रेड रोड पर मुस्लिम समुदाय को खुश करने के लिए आपने अपनी लगभग समझ में न आने वाली उर्दू बोली में कहा कि आप ‘गंदा धर्म’ या ‘डर्टी रिलिजन’ का पालन नहीं करतीं. आप किस धर्म की बात कर रही थीं? सनातन हिंदू धर्म?”

अधिकारी ने आगे आरोप लगाया कि बनर्जी ने बार-बार ‘दंगा’ शब्द का इस्तेमाल किया और सवाल किया कि क्या यह कार्यक्रम धार्मिक था या राजनीतिक. उन्होंने उन पर समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि ऐसे कार्य उनके खिलाफ ही जाएंगे.

बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी आलोचना में शामिल होते हुए X पर कहा, “क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए सनातन धर्म ‘गंदा धर्म’ है? उनके शासन में कई बार हिंदू विरोधी दंगे हुए हैं, फिर भी उन्हें हिंदुओं का मजाक उड़ाने और उनके धर्म का अपमान करने की हिम्मत है. एक बार फिर, उन्होंने मुसलमानों को हिंदुओं को निशाना बनाने की खुली छूट दे दी है – इस बार ईद मनाने के धार्मिक मंच से. शर्म की बात है.”

Location :

Kolkata,West Bengal

First Published :

March 31, 2025, 15:44 IST

homenation

कौन सा धर्म गंदा है मिस ममता बनर्जी?:बंगाल CM ने दिया ऐसा भाषण, BJP हुई गुस्सा

Read Full Article at Source