Live now
Last Updated:May 09, 2025, 20:08 IST
India Pakistan War News LIVE Updates: भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाया पाकिस्तान अब बेशर्मी पर उतर आया है. एक स्पेशल ब्रीफिंग में, विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ...और पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालात.
India Pakistan War News Today: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर स्पेशल ब्रीफिंग में भारत ने पाकिस्तान की सैन्य और रणनीतिक चालबाजियों को खुलकर उजागर किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि ‘पाकिस्तान अपने हमलों की जिम्मेदारी लेने के बजाय भारत पर ही बेहूदे और बेतुके आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना अपने ही शहरों जैसे अमृतसर को निशाना बना रही है और पाकिस्तान को दोषी ठहरा रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘यह कोई नई हरकत नहीं है, पाकिस्तान का इतिहास ऐसे झूठ और चालबाजियों से भरा पड़ा है.’ विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि ‘पाकिस्तान ने जानबूझकर अपना सिविल एयरस्पेस बंद नहीं किया, ताकि वह भारतीय जवाबी कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय विमानों को ढाल बना सके.’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बेहद संयमित प्रतिक्रिया दी, जिससे अंतरराष्ट्रीय सिविल उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी. वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन के जरिए 36 लोकेशनों पर घुसपैठ की कोशिश की. इनमें से कई ड्रोन को भारत ने मार गिराया. ये हमले एयर डिफेंस सिस्टम को परखने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किए गए थे. प्रारंभिक जांच में ये ड्रोन तुर्की के बताए जा रहे हैं.
पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री से बात कर सीमावर्ती सुरक्षा तैयारियों की जानकारी ली. पीएम मोदी ने पंजाब के सीएम भगवंत मान और राजस्थान के सीएम भजन लाल से भी सीमा पर तनावपूर्ण स्थिति के बीच मौजूदा स्थिति, तैयारियों और योजना के बारे में बात की. गृह मंत्री अमित शाह ने BSF, CISF और IB के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीमाओं और एयरपोर्ट्स की सुरक्षा की समीक्षा की. स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने भी सभी अस्पतालों की तैयारियों की समीक्षा की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ब्रिटेन, अमेरिका, इटली और यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों से बात की और भारत की संयमित लेकिन निर्णायक रणनीति को साझा किया. सरकार ने साफ किया है कि भारत तनाव नहीं बढ़ाना चाहता, लेकिन किसी भी उकसावे पर सटीक और कठोर जवाब दिया जाएगा.
India Pakistan War News LIVE: दिल्ली पुलिस की भी छुट्टियां हुई कैंसिल
दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की छुट्टियां कैंसिल होने के बाद अब दिल्ली पुलिस में भी आदेश के मुताबिक स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए दिल्ली पुलिस के अधिकारियों/कर्मियों को अगले आदेश तक कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जाएगी. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों/कर्मियों को पहले से मंजूर की गई छुट्टियां रद्द की जाती हैं और उन्हें अपने संबंधित पुलिस स्टेशन/कार्यालयों/शाखाओं आदि में तुरंत अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया जाता है: दिल्ली पुलिस
India Pakistan War News: AIIMS में छुट्टियां कैंसिल
AIIMS दिल्ली में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को चिकित्सा आधार को छोड़कर स्टेशन अवकाश सहित किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, यदि कोई हो, रद्द कर दी गई है और छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है: AIIMS दिल्ली
जम्मू में आज भी ब्लैकआउट संभव, राजौरी-पुंछ में अलर्ट
जम्मू में आज रात भी ब्लैकआउट की संभावना जताई गई है. राजौरी और पुंछ इलाके में प्रशासन ने लोगों से रात 8 बजे के बाद घरों से बाहर न निकलने की अपील की है. चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शाम 5 बजे के बाद बाजार बंद कराने का फैसला लिया है. पुलिस ने भी नागरिकों से आग्रह किया है कि जैसे ही अंधेरा हो, सभी अपने घरों में रहें. सुरक्षा कारणों के चलते यह एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी है और सेना-पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है.
उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा हथियारों और तोपों से गोलीबारी फिर से शुरू किए जाने के बाद गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं. वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है.
#WATCH उरी, जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा हथियारों और तोपों से गोलीबारी फिर से शुरू किए जाने के बाद गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं।
वीडियो वर्तमान समयानुसार नहीं है। pic.twitter.com/YxMpBxu8FS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
India Pakistan War Live: अब पुंछ में भी गोलाबारी शुरू
जम्मू और कश्मीर: पुंछ में 11 घंटे की शांति के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी शुरू की. पाकिस्तानी गोलाबारी शुरू होते ही सायरन बजने लगा. पाकिस्तानी सेना दिगवार और करमाडा सेक्टर में गोलाबारी कर रही है.
India Pakistan News LIVE: तनाव के बीच PM मोदी की पूर्व सेना प्रमुखों से मुलाकात, राष्ट्रीय सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा
भारत-पाक तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के पूर्व सैन्य प्रमुखों और दिग्गजों के साथ अहम बैठक की. इस मुलाकात में वायुसेना, थलसेना और नौसेना के पूर्व प्रमुखों समेत कई वरिष्ठ रिटायर्ड सैन्य अफसर शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने मौजूदा हालात पर विस्तृत बातचीत की और उनके अनुभवों को सुना. चर्चा का फोकस सीमा पर बनी स्थिति, राष्ट्रीय सुरक्षा और भारत की सामरिक तैयारियों पर रहा. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि वर्तमान सरकार हर चुनौती का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बैठक ऐसे वक्त पर हुई है जब पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत की प्रतिक्रिया और भविष्य की रणनीति पर मंथन चल रहा है.
India Pakistan News Live: हेल्थ मिनिस्ट्री में छुट्टियां रद्द
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा, ‘आसन्न स्थिति को देखते हुए, अगले आदेश तक चिकित्सा आधार को छोड़कर किसी भी अधिकारी को स्टेशन अवकाश सहित किसी भी प्रकार की छुट्टी नहीं दी जाएगी. इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, यदि कोई हो, रद्द कर दी गई है और जो अधिकारी छुट्टी पर हैं, उन्हें तुरंत अपने कर्तव्यों पर लौटने का निर्देश दिया गया है.’
India Pakistan Live News: PM आवास पर बड़ी बैठक जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में हिस्सा लेने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे हैं. इस बीच, उरी में पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है.
India Pak War News: अपने अपराध छिपा रहा है पाकिस्तान, MEA ने कहा
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में घेरते हुए कहा है कि ‘पाकिस्तान अपने हमलों की जिम्मेदारी लेने के बजाय भारत पर ही बेहूदे और बेतुके आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना अपने ही शहरों जैसे अमृतसर को निशाना बना रही है और पाकिस्तान को दोषी ठहरा रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘यह कोई नई हरकत नहीं है, पाकिस्तान का इतिहास ऐसे झूठ और चालबाजियों से भरा पड़ा है.’ सबसे गंभीर आरोपों में से एक पर बात करते हुए मिस्री ने कहा, ‘पाकिस्तान ने यह झूठ फैलाया कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन अटैक किया है, जबकि यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और बेहूदा आरोप है.’ विदेश सचिव ने साफ किया कि पाकिस्तान का असली इरादा ‘इस पूरे मामले को साम्प्रदायिक रंग देकर भारत के भीतर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का है.’ उन्होंने इसे पाकिस्तान की ‘हताशा और उसकी विफलताओं को छिपाने का घिनौना प्रयास’ करार दिया.
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, “… Instead of owning up to its actions, Pakistan made the preposterous and outrageous claims that it is the Indian armed forces that is targeting its own cities like Amritsar and trying to blame Pakistan… They are… pic.twitter.com/vGWUukxbqe
— ANI (@ANI) May 9, 2025
India Pakistan Live News: 'पाकिस्तान की दोहरी चाल बेनकाब'
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में घेरा है. उन्होंने कहा कि बीती रात पाकिस्तान ने जो उकसावे भरे और तनाव बढ़ाने वाले कदम उठाए, उनका मकसद सिर्फ सैन्य ठिकानों पर नहीं था, बल्कि भारतीय शहरों और नागरिक ढांचे को भी निशाना बनाना था. उन्होंने कहा – ‘भारतीय सशस्त्र बलों ने इस हमले का जवाब पूरी जिम्मेदारी, संतुलन और सटीकता के साथ दिया.’ मिस्री ने पाकिस्तान पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि – ‘पाकिस्तानी सरकार की ओर से इस हमले से इनकार करना एक ढकोसला है. यह उनकी दोहरी नीति और गिरते स्तर का जीता-जागता उदाहरण है.’ उन्होंने साफ किया कि भारत किसी भी प्रकार की आक्रामकता को बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएगा.
India Pakistan News LIVE: भारत के जवाबी हमलों में PAK को तगड़ा नुकसान
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने सटीक रणनीति के तहत चार एयर डिफेंस साइट्स पर सशस्त्र ड्रोन लॉन्च किए. इनमें से एक ड्रोन ने पाकिस्तानी एयर डिफेंस रडार को पूरी तरह तबाह कर दिया. व्योमिका ने बताया कि पाकिस्तान ने भी भारी कैलिबर की तोपों और सशस्त्र ड्रोन के जरिए नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त गोलाबारी की, जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत और घायल हुए हैं. हालांकि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. कई पाकिस्तानी ठिकानों पर सटीक निशाना लगाया गया और भारी क्षति पहुंचाई गई है. भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि वह हर उकसावे का सख्ती से जवाब देगी, लेकिन नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, “In response to the Pakistani attack, armed drones were launched at four air defence sites in Pakistan. One of the drones was able to destroy an AD radar. Pakistan also carried out artillery shelling across the line of control… pic.twitter.com/vluA6HLTaZ
— ANI (@ANI) May 9, 2025
MEA Briefing On Operation Sindoor: विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने क्या बताया?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 मई की शाम 8:30 बजे पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल के जरिए उकसावे वाला हमला किया, लेकिन इसके बावजूद उसने अपना नागरिक एयरस्पेस बंद नहीं किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर नागरिक विमानों को ढाल बना रहा है, ताकि भारतीय एयर डिफेंस जवाब देने से हिचके. यह न सिर्फ खतरनाक है बल्कि अंतरराष्ट्रीय उड्डयन नियमों का भी उल्लंघन है, क्योंकि उस समय इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी भारत-पाक सीमा के पास उड़ान भर रही थीं. व्योमिका ने बताया कि भारतीय क्षेत्र में हाई अलर्ट के चलते नागरिक हवाई गतिविधि पूरी तरह बंद थी, लेकिन पाकिस्तान के कराची से लाहौर के बीच नागरिक विमान उड़ते रहे. भारतीय वायुसेना ने संयम का परिचय देते हुए इन इंटरनेशनल सिविल एयरलाइंस की सुरक्षा सुनिश्चित की.
#WATCH | Delhi: Wing Commander Vyomika Singh says, “…Pakistan did not close its civil airspace despite it launching a failed unprovoked drone and missile attack on 7 May at 08:30 hours in the evening. Pakistan is using civil airliner as a shield, knowing fully well that its… pic.twitter.com/U73YyFYj6h
— ANI (@ANI) May 9, 2025
India Pakistan War News LIVE: कर्नल सोफिया कुरैशी ने क्या बताया?
MEA की ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8 से 9 मई के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर उकसावे वाली कार्रवाई करते हुए भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की. अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर कुल 36 लोकेशन पर करीब 300 से 400 ड्रोन भेजे गए, जिनमें तुर्की निर्मित UAV शामिल थे. हमलों की रेंज लेह से श्री क्रीक तक फैली रही. भटिंडा मिलिट्री स्टेशन पर भी एक UAV डिटेक्ट किया गया जिसे तुरंत खत्म कर दिया गया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में अधिकतर ड्रोन मार गिराए, लेकिन इस दौरान एलओसी पर कुछ जवान हताहत और घायल भी हुए हैं. पाकिस्तान की ओर भी भारी नुकसान की खबर है. कर्नल कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का गैर-जिम्मेदाराना रवैया एक बार फिर सामने आया है, और वह अपने नागरिक विमानों को ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का घोर उल्लंघन है.
MEA Briefing On India Pakistan: 'खुफिया जानकारी लेने आए थे PAK के ड्रोन'
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने हेवी कैलिबर वेपंस का यूज किया. एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तानी हमलों की रिपोर्ट्स हैं. सिंह के मुताबिक, इतने बड़े पैमाने पर हवाई घुसपैठ का मकसद हथियारों की टेस्टिंग और इंटेलिजेंस गैदरिंग हो सकता है.
India Pakistan War: PAK ने एयरस्पेस का उल्लंघन किया
विदेश मंत्रालय की स्पेशल ब्रीफिंग शुरू हो गई है. कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने सीमा पर उल्लंघन किया. कर्नल ने बताया कि पाकिस्तान ने भारतीय एयरस्पेस का उल्लंघन करते हुए ड्रोन अटैक किया. पाक ने 300-400 ड्रोन्स यूज किए जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया.
Pak India War News: पाकिस्तान को नहीं मिलेगा, चार राज्यों को डायवर्ट होगा पानी
सूत्रों के मुताबिक, जल शक्ति मंत्रालय की हाईलेवल बैठक में तय हुआ है कि पाकिस्तान को जाने वाला पानी अब भारत के ही चार राज्यों – राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली – की जरूरतों को पूरा करेगा. बैठक में यह भी साफ किया गया कि इस पानी की एक भी बूंद बर्बाद नहीं होगी. जल को इन राज्यों तक पहुंचाने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम वॉरफुटिंग पर शुरू कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही कह चुके हैं कि ‘भारत का पानी भारत के हक में बहेगा’. अब गृह मंत्री अमित शाह की निगरानी में इस योजना को मिशन मोड पर लागू किया जा रहा है.
India Pakistan News LIVE: कुछ देर में विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग
विदेश मंत्रालय की ओर से थोड़ी देर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर स्पेशल ब्रीफिंग दी जाएगी. इसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ सेना के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. कल रात पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों में हमले की नाकाम कोशिश की थी.
India Pakistan News LIVE: पंजाब के बॉर्डर वाले जिलों में 2-2 मंत्री तैनात
पंजाब सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, ‘पंजाब के सभी बॉर्डर ज़िलों में पंजाब सरकार की तरफ से 2-2 मंत्री लगाए गए हैं. जिससे लोगों को राशन, स्वास्थ्य सुविधा या अन्य चीजों को लेकर कोई समस्या न आए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन के साथ तालमेल बनाकर रखना मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी…. पंजाब के लोगों से यही अपील है कि घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस, प्रशासन, सुरक्षा बलों और सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करें.’
Pakistan News Live: तनाव के बीच PM मोदी ने की मुख्यमंत्री भगवंत मान और भजनलाल से बातचीत
देश की सीमाओं पर बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक, बातचीत में मौजूदा हालात, सुरक्षा तैयारियों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने दोनों सीमावर्ती राज्यों की स्थिति का जायज़ा लिया और सुरक्षा को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी मांगी. केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
Ind Pak War News Today LIVE: बॉर्डर वाले इलाकों में घर खाली कर रहे लोग
पाकिस्तान द्वारा कल रात भारी सीमा पार से की गई गोलाबारी और ड्रोन तथा मिसाइल हमलों के प्रयास के बाद नियंत्रण रेखा के पास रहने वाले राजौरी के निवासियों ने सुरक्षित क्षेत्रों की ओर जाना शुरू कर दिया है. सभी ड्रोन तथा मिसाइल हमलों को भारत की वायु रक्षा प्रणाली ने रोक दिया तथा विफल कर दिया, जबकि पाकिस्तान द्वारा पूरी रात जारी सीमा पार से की गई गोलाबारी ने नियंत्रण रेखा के पास आवासीय भवनों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
#WATCH | J&K | Residents of Rajouri living along the LOC have started moving to safer areas after heavy cross-border shelling and attempted drone and missile attacks last night by Pakistan.
All drone and missile attacks were intercepted by India’s air defence system and foiled,… pic.twitter.com/XITK0CsejT
— ANI (@ANI) May 9, 2025
India Pakistan War News: चंडीगढ़ में हालात सामान्य, बोले एसएसपी
एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर ने बताया, ‘मेरी चंडीगढ़ वासियों से अपील है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें. सही जानकारी के लिए चंडीगढ़ प्रशासन और पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करें. चंडीगढ़ में स्थिति सामान्य है. सारी मार्केट खुली है. डरने की कोई स्थिति नहीं है… हमें कल रात और आज सुबह 9 बजे के आसपास अलर्ट मिला था, दोनों ही स्थिति में सायरन बजाया गया. जनता ने ब्लैक आउट में बहुत अच्छा सहयोग भी किया है. लोगों से अपील है कि दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़े और समझें.’
Location :
New Delhi,Delhi