Last Updated:April 09, 2025, 08:23 IST
TMC Kalyan Banerjee Row: टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच हुआ झगड़ा इस दिनों खूब सुर्खियों में है. उनकी कहासुनी का एक कथित वॉट्सऐप चैट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कल्याण बनर्जी किसी...और पढ़ें

तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच हुआ झगड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में है. (फाइल फोटो- PTI)
हाइलाइट्स
टीएमसी सांसदों के बीच झगड़ा सुर्खियों में है.महुआ मोइत्रा और कल्याण बनर्जी के बीच बहस हुई.सौगत रॉय ने कल्याण बनर्जी पर कार्रवाई की मांग की.तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच हुआ झगड़ा इन दिनों खूब सुर्खियों में है. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने टीएमसी के वॉट्सऐप ग्रुप पर इन दोनों सांसदों के बीच हुई कथित चैट को सार्वजनिक कर दिया, जिससे यह मामला सामने आया है. इस चैट में कल्याण बनर्जी कई बार ‘वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी’ का जिक्र करते दिखे.
इसके बाद सवाल उठने लगे कि आखिर यह ‘इंटरनेशनल लेडी’ कौन है? इस पूरे मामले पर टीएमसी के एक अन्य वरिष्ठ सांसद सौगत रॉय ने जो बातें बताई है, उससे इस रहस्य से पर्दा उठता नजर आ रहा है.
सौगत रॉय ने बताया कि पिछले हफ्ते निर्वाचन आयोग से मुलाकात करने से पहले लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा की कल्याण बनर्जी से बहस हो गई थी. इसके बाद महुआ को रोते हुए देखा गया था. सौगत रॉय कल्याण बनर्जी के इस रवैये से खासे नाराज दिखे और उन्होंने बनर्जी को सदन में पार्टी के चीफ व्हिप के पद से हटाने की मांग की है.
किस पर चिल्ला रहे थे कल्याण बनर्जी
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कुछ वीडियो साझा किए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि कथित तौर पर बनर्जी निर्वाचन आयोग के कार्यालय में प्रवेश करते समय अपने सहयोगियों पर चिल्ला रहे हैं, जबकि पार्टी नेता उन्हें शांत करने का प्रयास कर रहे हैं.
तृणमूल के एक सूत्र के अनुसार, यह विवाद चार अप्रैल को तब हुआ जब तृणमूल नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ‘डुप्लिकेट वोटर आईडी नंबरों’ को लेकर निर्वाचन आयोग से मुलाकात की थी और उसके बाद संसद तक मार्च भी निकाला. सूत्र ने कहा कि कल्याण बनर्जी को एक ज्ञापन पर तृणमूल सांसदों के हस्ताक्षर लेने का काम दिया गया था और यह ज्ञापन पार्टी को निर्वाचन आयोग को सौंपना था.
कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
सूत्र ने कहा कि मोइत्रा ने आरोप लगाया था कि उनसे हस्ताक्षर नहीं लिया गया. मोइत्रा ने निर्वाचन आयोग कार्यालय के बाहर बनर्जी की आलोचना की थी. इससे दोनों सांसदों के बीच तू-तू मैं-मैं भी हो गई. कल्याण बनर्जी ने दावा किया कि मोइत्रा ने निर्वाचन आयोग कार्यालय में सुरक्षाकर्मियों से उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कहा था.
इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉय ने कहा, ‘जब कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच झगड़ा हुआ तब मैं वहां नहीं था. मैं विजय चौक पर था और यह विवाद चुनाव आयोग के दफ्तर के सामने हुआ. मैंने महुआ को रोते हुए और कल्याण के व्यवहार के बारे में अन्य पार्टियों के कई सांसदों से शिकायत करते हुए देखा.’
कल्याण बनर्जी पर एक्शन की मांग
रॉय ने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.’ उन्होंने कहा कि पार्टी के ‘आंतरिक मामले’ लीक हो रहे हैं. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि मोइत्रा ने उन्हें सीधे तौर पर कुछ नहीं बताया. रॉय ने कहा, ‘ उन्होंने एक अन्य सांसद से कहा कि उन्होंने (बनर्जी ने) असभ्य तरीके से व्यवहार किया.’
सौगत रॉय ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कल्याण बनर्जी ने जो कुछ भी कहा है, उसका जवाब देना मेरी गरिमा के खिलाफ है. उनका असभ्य व्यवहार कई बार हमारे ध्यान में आया है. उन्होंने (केंद्रीय मंत्री) ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘लेडी किलर’ कहा और बाद में उनसे माफ़ी भी मांगी.’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘वक्फ पर जेपीसी की बैठक के दौरान, उन्होंने एक बोतल तोड़ दी और समिति के अध्यक्ष पर फेंक दी. कल्याण अपने असंयमित और असभ्य व्यवहार के लिए जाने जाते हैं. अब तक, मैंने इसके बारे में नहीं बोला क्योंकि यह मेरी गरिमा के खिलाफ है. मैंने आपसे सुना है कि उन्होंने मेरे खिलाफ कुछ कहा है और इसलिए मैंने जवाब दिया है.’
उन्होंने कहा कि कल्याण बनर्जी को लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक के पद से हटा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं इसे (तृणमूल सुप्रीमो) ममता बनर्जी के निर्णय पर छोड़ता हूं.’
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 09, 2025, 08:23 IST