कौन है वो अभिनेता जो पुष्पा-2 में अलु अर्जुन को देगा कड़ी टक्कर! क्या होगा रोल

2 weeks ago

तेलंगाना: 17 दिन में रिलीज होने जा रही फिल्म पुष्पा 2 से दर्शकों की उम्मीदें बहुत अधिक हैं. फिल्म के ट्रेलर ने इन उम्मीदों को एक नया मुकाम दिया है. ट्रेलर, जो कल ही रिलीज हुआ, ने फिल्म के प्रति जो उत्साह था, उसे दोगुना कर दिया है. हालांकि फिल्म की कहानी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन हर शॉट को बड़े ध्यान से शूट किया गया है. ट्रेलर को पहले ही लाखों बार देखा जा चुका है, और यह फिल्म की संभावनाओं को एक नया आयाम दे रहा है. इसके हर शॉट ने दर्शकों में एक नई उम्मीद जगा दी है और यह स्पष्ट है कि इस बार सुक्खू दर्शकों को जोरदार प्रहार करने वाले हैं. फिल्म प्रेमी इस ट्रेलर के बाद समझ गए हैं कि जो वे इंतजार कर रहे थे, वह पूरी तरह से सार्थक होगा.

अरागुंडु की भूमिका
ट्रेलर में कुछ ऐसी भूमिकाएं हैं जिनपर दर्शकों की सबसे ज्यादा नजरें हैं, और इनमें से एक अरागुंडु के गेटअप में दिख रही भूमिका है. इस किरदार को लेकर अब तक काफी दिलचस्पी बनी हुई है, क्योंकि यह किरदार महज कुछ सेकंड्स के लिए स्क्रीन पर आया था, लेकिन उसकी उपस्थिति ने एक अलग ही आकर्षण पैदा किया. अरागुंडु के किरदार में तारक पोनप्पा ने अभिनय किया है. वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म देवारा में बैरा के बेटे की भूमिका में नजर आए थे. ट्रेलर में पोनप्पा के गले में चंदन की छड़ी और हाफ शॉट्स के साथ उनकी उपस्थिति ने एक खास आकर्षण पैदा किया है.

पोनप्पा का किरदार
पुष्पा 2 में पोनप्पा का किरदार सकारात्मक के साथ-साथ कुछ नकारात्मक शेड्स भी लेकर आएगा. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनका किरदार फिल्म के सिर्फ आने-जाने तक सीमित नहीं होगा, बल्कि यह फिल्म की दिशा को बदलने में अहम भूमिका निभाएगा. इसका मतलब है कि पोनप्पा का किरदार एक बड़े विस्फोट के रूप में सामने आने वाला है, जो फिल्म की पूरी कहानी को एक नई दिशा देगा. 5 दिसंबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में श्रीलीला ने एक स्पेशल सॉन्ग किया है, जो फिल्म के एक और खास आकर्षण के रूप में सामने आएगा.

FIRST PUBLISHED :

November 18, 2024, 18:36 IST

Read Full Article at Source