मशहूर शिक्षाविद अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद उन्हें लेकर सोशल मीडिया में तमाम तरह के दावे किए किए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे. लेकिन न्यूज18इंडिया से बातचीत में खुद अवध ओझा ने इसके बारे में जवाब दिया है. ये भी बताया कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन होना चाहिए या नहीं.
पार्टी ज्वाइन करने को लेकर उठ रहे सवालों पर अवध ओझा ने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है. कई तरीके के अनुभव हो रहे हैं. कोई कह रहा है कि बहुत अच्छा किया तो बहुत सारे लोग सवाल उठा रहे हैं. कह रहे कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था. लेकिन ठीक है कि जब आप कोई नया काम करते हैं, तो अलग-अलग तरह के ओपिनियन आते हैं. कुल मिलाकर मेरा हर चीज का बहुत प्यारा एक्सपीरियंस है.
क्या शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जिम्मेदारी मिलेगी?
जब उनसे पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की जिम्मेदारी देने वाली है. इस पर अवध ओझा ने कहा, मेरी इन मुद्दों पर अभी कोई बात नहीं हुई है. मेरी सिर्फ अभी ज्वाइनिंग हुई है. आने वाले दिनों में पार्टी जो भी दायित्व देगी, मैं उसे पूरा करूंगा.
बीजेपी से लड़ने की चर्चा थी फिर आप में क्यों गए?
अवध ओझा से पूछा गया कि आपके बीजेपी से लड़ने की चर्चा थी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ भी आप कर चुके हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी का दामन क्यों थामा? इस पर उन्होंने कहा, मैं इस बारे में पहले ही कह चुका हूं, जो भी मुझे बुलाएगा, उसकी ओर ही तो जाऊंगा. अब ऐसे लोग बुला रहे हैं जो आपकी फील्ड से ही आपको जिम्मेदारी देना चाहते हैं, तो भला क्यों न जाऊं.
किसने आपको आम आदमी पार्टी से संपर्क किया?
अवध ओझा ने कहा, आम आदमी पार्टी की ओर से मुझे मैसेज आया और फिर मेरी बातचीत हुई. जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव लड़ेंगे. इस पर अवध ओझा ने कहा, पार्टी जो कहेगी मैं वह करूंगा. कप्तान जो कहेगा, वो करूंगा. अगर लड़ने के लिए कहेंगे तो बिल्कुल चुनाव लड़ेंगे. युद्ध नहीं जिनके जीवन में वो भी बड़े अभागे होंगे.
क्या दिल्ली में कांग्रेस और आप का गठबंधन होना चाहिए?
इस सवाल के जवाब में अवध ओझा ने कहा, समान विचारधारा के लोग अगर साथ आते हैं तो उन्हें चुनाव कराने में बड़ी सहूलियत होती है. वे एक दूसरे के मददगार भी बनते हैं. हालांकि, इस मामले में मेरी कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन मेरा मानना है कि अगर हमारा अलाइंस है तो दिल्ली के संदर्भ में भी उसे कंटिन्यू करना चाहिए. जब उनसे कहा गया कि अरविंद केजरीवाल गठबंधन के लिए मना कर चुके हैं. इस पर अवध ओझा ने कहा, अच्छा मुझे उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है लेकिन जो पार्टी है जो पार्टी का स्टैंड है वही मेरा स्टैंड है.
Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, UPSC
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 17:00 IST