पहली बार शिंदे से मिलने पहुंचे फडणवीस, CM पर जारी उठापटक के बीच हलचल तेज

18 hours ago

December 3, 2024, 19:13 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के CM, एकनाथ शिंदे से अठावले ने की ये अपील

महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रहे सस्पेंस के बीच, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेता रामदास अठावले ने मंगलवार को दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ही राज्य में शीर्ष भूमिका निभाएंगे और एकनाथ शिंदे से डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करने की अपील की. भाजपा ने 4 दिसंबर को अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. सूत्रों का दावा है कि देवेंद्र फडणवीस को पार्टी नेता चुना जाएगा, जो उनके लिए मुख्यमंत्री पद संभालने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

December 3, 2024, 18:03 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: विजय रूपाणी आज मुंबई पहुंचेंगे, BJP विधायक दल की बैठक कल

विजय रूपाणी का इंडिगो की उड़ान से अहमदाबाद से उड़ान भरकर शाम 7:30 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचने का कार्यक्रम है. भाजपा ने अपने महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होनी है.

December 3, 2024, 17:50 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: देवेंद्र फडणवीस के साथ एकनाथ शिंदे की पहली मीटिंग

अस्पताल से अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ लौटने एक एक्टिंग सीएम एकनाथ शिंदे लगातार बैठक में शामिल हो रहे हैं. पहले तो उन्होंने प्रशासनिक मसलों से जुड़े मुद्दों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के साथ भी वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. चुनावी नतीजों के बाद यह पहली बार है कि दोनों शीर्ष नेता किसी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

#WATCH | Maharashtra’s caretaker CM Eknath Shinde holds a meeting with concerned officials to take stock of the preparations for the event to be held at Chaityabhoomi on the death anniversary of Dr BR Ambedkar on 6th December. The meeting was held in hybrid mode and it was… pic.twitter.com/p5tTHy6qod

— ANI (@ANI) December 3, 2024

December 3, 2024, 17:13 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: अस्पताल से 'वर्षा' लौटे एकनाथ शिंदे, मीटिंग में ले रहे हिस्सा

एकनाथ शिंदे खराब स्वास्थ्य के कारण वर्षा से प्रशासन की बैठकों में वर्चुअली शामिल हुए. कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे अपनी दिनचर्या में वापस आ गए हैं. वर्षा बंगले से प्रशासन की बैठकों में वर्चुअली भाग ले रहे हैं. इससे पहले उन्हें रूटीन चेकअप के लिए ज्युपिटर अस्पताल ले जाया गया था. अब वो अस्पताल से मुंबई स्थित अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ लौट आए हैं. शिंदे ने भी संवाददाताओं से कहा कि वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है.

December 3, 2024, 15:55 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: छगन भुजबल का बड़ा बयान, नंबर के हिसाब से पोर्टफोलियों मिलना चाहिए

अजित पवार गुट के बड़े नेता छगन भुजबल ने यह कहकर सनसनी मचा दी है कि महायुति में एकनाथ शिंदे कैंप की शिवसेना तीसरे नंबर की पार्टी है और वह दूसरे नंबर पर हैं और उसी के हिसाब से उन्हें पोर्टफोलियो मिलना चाहिए. छगन भुजबल ने कहा, “बीजेपी नंबर वन पार्टी है, शिंदे कैंप ने हमसे ज्यादा सीटों पर चुना लड़ा, पर स्ट्राइक रेट हमारा ज्यादा अच्छा है, इसलिए हम दूसरे नंबर पर हैं, और शिंदे कैंप तीसरे नंबर… हमें अच्छा पोर्टफोलियो मिलना चाहिए.”

December 3, 2024, 15:25 (IST)

Maharashtra CM LIVE: अमित शाह से मिल सकते हैं अजित पवार

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है. महायुति यह तय नहीं कर सकी है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए. हालांकि सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है, लेकिन आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है. इस बीच, महाराष्ट्र सरकार के गठन को लेकर अजित पवार मंगलवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर सकते है.

December 3, 2024, 15:12 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे शिंदे गुट के कई नेता

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच एकनाथ शिंदे गपट के कई शिवसेना नेता देवेंद्र फडणवीस से मिलने पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि वे आगामी सरकार में शिंदे की भूमिका को लेकर अपनी राय रख सकते हैं. भाजपा पहले ही कह चुकी है कि 5 दिसंबर को आजाद मैदान शपथ-ग्रहण समारोह होगा.

December 3, 2024, 15:08 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: एकनाथ शिंदे अस्पताल से बाहर निकले, कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं

कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी स्वास्थ्य स्थिति पर कहा, ‘सब ठीक है.’ उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं बिल्कुल ठीक हूं.” उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए ठाणे के ज्यूपिटर अस्पताल ले जाया गया था.

December 3, 2024, 13:38 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: महाराष्‍ट्र सीएम के शपथ ग्रहण में शामिल होंगी 2000 महिलाएं! क्‍या है मामला?

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्रियों का शपथ ग्रहण 5 दिसंबर को होगा. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि शपथ ग्रहण समारोह में लड़की बहिन योजना की लाभार्थी कम से कम 2,000 महिलाएं शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में भाजपा शासित या सहयोगी दलों सहित 22 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे.

December 3, 2024, 13:33 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: एकनाथ‍ शिंदे की बिगड़ी तबियत, आनन-फानन में ले जाया गया अस्‍पताल

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही हे कि महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उनका बीपी हाई हो गया है. आनन-फानन में उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया है. महाराष्‍ट्र में अगला सीएम कौन होगा, इसे लेकर पहले ही राजनीति काफी ज्‍यादा गरमाई हुई है.

December 3, 2024, 13:06 (IST)

बीजेपी के बड़े नेता मुंबई दफ्तर में कर रहे बैठक, सीएम पर चर्चा होना तय!

महाराष्‍ट्र में सीएम पद और मंत्रीमंडल की लड़ाई के बीच बीजेपी के बड़े नेताओं ने मुंबई स्थिति बीजेपी दफ्तर में एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाराष्‍ट्र के ताजा हालातों पर चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि कल यानी बुधवार को महाराष्‍ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है.

December 3, 2024, 13:06 (IST)

बीजेपी के बड़े नेता मुंबई दफ्तर में कर रहे बैठक, सीएम पर चर्चा होना तय!

महाराष्‍ट्र में सीएम पद और मंत्रीमंडल की लड़ाई के बीच बीजेपी के बड़े नेताओं ने मुंबई स्थिति बीजेपी दफ्तर में एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में महाराष्‍ट्र के ताजा हालातों पर चर्चा की जा रही है। माना जा रहा है कि कल यानी बुधवार को महाराष्‍ट्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हो सकती है.

December 3, 2024, 12:12 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: सरकार गठन पर महायुति नेताओं में 3 बजे मीटिंग, एकनाथ शिंदे के घर जुटेंगे नेता

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्‍ट्र की नई सरकार के गठन को लेकर आज महायुति की तीनों बड़ी पार्टियां बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के नेताओं में तीन बजे बैठक होने जा रही है। कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे के घर पर यह बैठक होगी। सूत्रों के अनुसार 5 दिसंबर को केवल सीएम और दो डिप्‍टी सीएम शपथ लेंगे.

December 3, 2024, 12:07 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: दिल्‍ली में डेरा जमाए बैठे अजित पवार, लेकिन अब तक किसी बड़े नेता से नहीं कर पा रहे मुलाकात, क्‍या है खेल?

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: एनसीपी चीफ अजित पवार इस वक्‍त दिल्‍ली में हैं और बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि वो अबतक किसी भी नेता से मिल नहीं पाए हैं. सूत्रों के मुताबिक अमित शाह से मुलाकात पर अजीत पवार वेट एंड वाच की स्तिथि में हैं. अजित पवार की अब तक एनडीए के किसी बड़े नेता से कोई मीटिंग नहीं हुई. अजित पवार अपनी पार्टी के नेताओं लगातार बैठकें कर रहे हैं.

December 3, 2024, 12:03 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: महाराष्‍ट्र में सुलझ नहीं रहा नई सरकार का विवाद, 5 दिसंबर को केवल 3 लोग लेंगे शपथ, सूत्रों का दावा

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्‍ट्र की नई सरकार के गठन को लेकर विवाद सुलझने की जगह उलझता नजर आ रहा है. अब सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि 5 दिसंबर को केवल तीन लोग ही शपथ लेंगे. सीएम के अलावा शिवसेना एकनाथ शिंदे की पार्टी और अजित पवार की पार्टी से एक-एक नेता डिप्‍टी सीएम पद की शपथ लेगा. मंत्रियों और मंत्रालयों को लेकर विवाद में अभी पड़ने से बचने का निर्णय लिया गया है.

December 3, 2024, 11:35 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: शिंदे बनना चाहते हैं महाराष्‍ट्र का सीएम, नितिन गडकरी ने यूं दिखाया आइना!

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: एकनाथ शिंदे भले ही महाराष्‍ट्र का अगला सीएम बनना चाहते हों लेकिन इसे लेकर बीजेपी इसे लेकर तैयार नहीं है. यह पहले ही साफ कर दिया गया है कि अगला सीएम बीजेपी से होगा. इसी बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तरफ से बड़ा बयान जारी किया गया है. उन्‍होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि राजनीति में हर व्‍यक्ति महत्‍वकांक्षी होता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

December 3, 2024, 11:31 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: शिंदे गुट से कौन होगा डिप्‍टी सीएम? शिवसेना पत्‍ते खोलने को नहीं है तैयार

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्‍ट्र के पर्यवेक्षक विजय रुपाणी ने यह साफ कर दिया है कि अगला सीएम बीजेपी से ही होगा. हालांकि एकनाथ शिंदे की तरफ से अपनी स्थिति अबतक स्‍पष्‍ट नहीं की गई है. शिंदे गुट का डिप्‍टी सीएम कौन होगा, इसे लेकर अभी उनकी पार्टी की तरफ से कोई स्‍पष्‍टीकरण नहीं दिया गया है. एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत खुद के डिप्‍टी सीएम की रेस में होने की बात से इंकार कर चुके हैं.

December 3, 2024, 10:59 (IST)

Maharashtra CM News LIVE: शिंदे माने या ना माने! कल तय हो जाएगा कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला सीएम?

महाराष्‍ट्र सीएम लाइव अपडेट: महाराष्ट्र में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में दो दिन बाकी हैं, लेकिन शिवसेना ने अभी तक उपमुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं किया है. कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की बीमारी ठीक हो रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने दो केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है और बुधवार यानी 4 दिसंबर को मुंबई में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का रास्ता साफ हो सकता है.

December 3, 2024, 10:00 (IST)

Maharashtra CM Race Live Update: किन तीन मंत्रालयों पर अजित पवार की नजर? कहीं फंसा ना दें महाराष्‍ट्र की राजनीति में पेंच

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि अजित पवार की पार्टी को पीडब्‍ल्‍यूडी, अर्बन डेवलपमेंट, फाइनेंस सहित कुछ ऐसे मंत्रालय चाहिए जो एकनाथ शिंदे की पार्टी डिमांड कर रही है. यही वजह है कि अजित पवार इस वक्‍त दिल्‍ली में डेरा डाले बैठे हैं. महाराष्‍ट्र की राजनीति में पेंच फंसता नजर आ रहा है.

December 3, 2024, 09:57 (IST)

Maharashtra CM Race Live Update: एकनाथ शिंदे की पार्टी से उलझते दिख रहे अजित पवार! आखिर क्‍या है मामला?

महाराष्ट्र सीएम लाइव अपडेट: अबतक महाराष्‍ट्र की राजनीति में सीएम पद को लेकर ए‍कनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच असमंजस की स्थिति नजर आ रही थी. अब विवाद में अजित पवार भी कूदते नजर आ रहे हैं. अजित पवार ने तीन अहम मंत्रालयों पर अपना दावा ठोका है. एकनाथ शिंदे की भी इन मंत्रालयों पर नजर है.

अधिक पढ़ें

Maharashtra CM News LIVE: महाराष्‍ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे की तबियत अचानक बिगड़ गई है. उन्‍हें आनन-फानन में अस्‍पताल ले जाया गया है. सूत्रों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही महाराष्‍ट्र के अगले सीएम होंगे. महाराष्‍ट्र का अगला सीएम कौन होगा? इसको लेकर 10 दिन बीत जाने के बाद भी औपचारिक तौर पर स्थिति को स्‍पष्‍ट नहीं किया गया है. एक तरफ देवेंद्र फडणवीस हैं, जिनकी पार्टी बीजेपी चुनावों में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर सामने आई है. वहीं, दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे हैं, जो खुद को जनता का सीएम बता रहे हैं. ऐसे में विपक्ष महायुति में इस असमंजस की स्थिति पर निशाना साध रहा है. उधर अजित पवार फाइनेंस, पीडब्‍ल्‍यूडी और शहरी विकास मंत्रालय पर अपनी नजरें गड़ाए बैठे हैं. शिंदे के बेटे ने पहले ही पिता की जगह डिप्‍टी सीएम बनने की बात से मना कर दिया है. आज तीन बजे सीएम हाउस वर्षा में एकनाथ शिंदे बीजेपी और एनसीपी के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से महाराष्‍ट्र में राष्‍ट्रपति शासन लगाने की वकालत की गई है. उधर, दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का नाम अब 4 दिसंबर को तय होगा. बीजेपी के पर्यवेक्षक चुने गए विजय रुपानी आज शाम मुंबई पहुंच रहे हैं. जबकि निर्मला सीतारमण 4 दिसंबर को सुबह मुंबई पहुंच रही हैं. 4 दिसम्बर को विधानसभा के विधि मंडल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी. 4 दिसम्बर को शाम तक बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा. जिसके बाद 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा.

Read Full Article at Source