21 साल के लड़के ने बनाया था 13 सेकेंड का थ्रेट वीडियो और हिल गए थे पप्पू यादव!

21 hours ago

हाइलाइट्स

पप्पू यादव को धमकी देने वाला रामबाबू राय निकला आरजेडी कार्यकर्ता.पूर्व विधायक अनंत सिंह और जेडीयू नेता जमा खान के साथ भी हैं तस्वीरें.

आरा/चंदन कुमार. बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले शख्स को पूर्णिया पुलिस ने भोजपुर से गिरफ्तार किया था जिसके बारे में नया खुलासा हुआ है. आरोपी को राजद का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है और उसकी कई तस्वीरें बिहार के एक बाहुबली और जदयू नेता के साथ भी सामने आई हैं. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के रहने वाले रामेश्वर राय का बेटा रामबाबू राय है. 21 वर्ष के युवक रामबाबू को भोजपुर पुलिस ने बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव से गिरफ्तार किया था. इस बीच उसके परिजनों का कहना है कि वह निर्दोष है, वहीं भोजपुर पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

आइये पहले जानते हैं कि रामबाबू के परिजन क्या कहते हैं. रामबाबू की मां गीता देवी ने बताया कि 10वीं की पढ़ाई के बाद वह गलत संगत में रहने लगा. हमने कई बार उसे भविष्य को लेकर समझाया, लेकिन उसने हमारी एक नहीं सुनी. अब ये सुनने को मिल रहा है कि उसने किसी को धमकी दी है. रामबाबू की मां ने बताया कि पढ़ाई नहीं करने और नशा करने वाले दोस्तों के साथ घूमने की जानकारी के बाद परिजन परेशान रहने लगे थे.

गीता देवी ने बताया कि रामबाबू अपने दोस्तों के साथ इतना मशगूल हो जाता था कि दो-तीन महीने पर घर आता था. गलत संगत की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है. इसमें रामबाबू का कोई दोष नहीं है. रामबाबू के घर में मां, दो छोटे भाई और दादा रहते हैं. गीता देवी ने कहा कि वो क्यों किसी को धमकी देगा, वो तो दिन भर गांव और बाजार में ही घूमता रहता था. बाहर भी कहीं नहीं जाता है. वो घर पर कम और अपने आवारा दोस्तों के साथ ज्यादा रहता था. दोस्तों ने उसे अपने जैसा बना दिया है.

प्रदेश राजद कार्यालय के पास रामबाबू की तस्वीर.

वहीं, घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए शाहपुर थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष रजनीकांत ने बताया कि रामबाबू का अभी तक कोई आपराधिक इतिहास का पता नहीं चल पाया है. स्थानीय शाहपुर थाना में उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. पूर्णिया पुलिस उसे अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है. वहीं, नया खुलासा यह हुआ है कि रामबाबू राय को राष्ट्रीय जनता दल का समर्थक भी बताया जा रहा है.

गांव के लोगों के मुताबिक, राजद के नेताओं के कार्यक्रमों में रामबाबू शामिल होता था. गांव के लोगों ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें रामबाबू अलग-अलग राजद नेताओं के साथ दिख रहा है. जिससे उसके राजद में रहने के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि वह राजद के कार्यकर्ता के तौर पर काफी दिनों तक काम कर चुका है. एक तस्वीर में वह राजद के छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के ऑफिस के बाहर दिख रहा है.

राजद कार्यकर्ता होने के साथ ही रामबाबू राय के कई अन्य दलों के नेताओं की तस्वीरें भी हैं.

एक सक्रिय राजद कार्यकर्ता के तौर पर रामबाबू की पहचान बताई तो जा रही है, लेकिन एक अन्य तस्वीर में वो बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के साथ दिख रहा है. इसके अलावा, एक तस्वीर में वो जदयू के नेता जमा खां को बुके देते दिख रहा है. बता दें कि रामबाबू ने बीते 29 नवंबर को पप्पू यादव के PA को 13 सेकेंड का एक वीडियो भेजा था. इस वीडियो में 5 से 6 दिन में हत्या की धमकी देते हुए उसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बिहार टीम का सदस्य बताया था.

Tags: Bihar latest news, Pappu Yadav

FIRST PUBLISHED :

December 3, 2024, 16:15 IST

Read Full Article at Source