चार दोस्तों के साथ फोर व्हीलर से था शख्स, पुलिस ने कहा गाड़ी रोको- युवक ने पूछा क्यों...अब पटना एसएसपी ने लिया एक्शन
/
/
/
चार दोस्तों के साथ फोर व्हीलर से था शख्स, पुलिस ने कहा गाड़ी रोको- युवक ने पूछा क्यों...अब पटना एसएसपी ने लिया एक्शन
हाइलाइट्स
पटना में दारोगा सहित चार पुलिसकर्मी न्यायिक हिरासत में भेज गए, निलंबित हुए रात के अंधेरे में अवैध वसूली करते थे पुलिसवाले, पटना एसएसपी का कड़ा एक्शन.
पटना. बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाने में पदस्थापित एक दारोगा, दो सिपाही और थाने के एक ड्राइवर समेत कुल चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई पटना के डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने अवैध वसूली मामले में यह एक्शन लिया है. इसके साथ ही पटना पुलिस ने आरोपी चारो पुलिसकर्मियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हिरासत में लिए गए पुलिसकर्मियों की पहचान गौरीचक थाने में पदस्थापित दारोगा विवेक कुमार, सिपाही पिंटू कुमार और अरुण कुमार और थाने के ड्राइवर प्रेम कुमार के रूप में की गई है.
बता दें कि बीते 1 दिसंबर की देर रात थाने की रात्रि गश्ती दल ने दीदारगंज के कोठिया निवासी कार सवार जितेंद्र कुमार और उनके साथियों से वाहन चेकिंग के नाम पर जबरन 25 हजार रुपए वसूल लिए थे. बताया यह भी जाता है कि वाहन चेकिंग के दौरान सभी लोगों के पास से कोई भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिले थे. गाड़ी से कुछ गलत चीज भी बरामद नहीं होने पर भी रात्रि गश्ती दल के सदस्यों ने किसी केस में फंसा देने की धमकी देते हुए जितेंद्र कुमार और उनके साथियों से जबरन 25 हजार रुपए वसूल लिए थे.
घटना के अगले दिन पीड़ित जितेंद्र कुमार ने पूरे मामले से पुलिस के वरीय आला धिकारियों को अवगत करते हुए इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद सदर डीएसपी वन सत्यकाम ने पूरे मामले की जांच की, और जांच में मामला सत्य पाया गया. पूरे मामले पर पूछे जाने पर सदर डीएसपी वन सत्यकाम ने बताया कि जांच में मामला पूरी तरह सत्य पाया गया है. उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किए जाने की बात बताते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की भी बात कही.
FIRST PUBLISHED :
December 3, 2024, 18:51 IST