Kerala resident was killed in shooting: जॉर्डन-इज़राइल सीमा पर हुई फायरिंग की एक घटना में केरल निवासी की मौत हो गई. भारत में मौजूद परिजनों ने दुखद हादसे की पुष्टि की है. पीड़िता की पहचान 47 वर्षीय अनी थॉमस गेब्रियल के रूप में हुई, जो थुम्बा की रहने वाली थीं. 1 मार्च को गैब्रियल के परिवार को भारतीय दूतावास से एक ईमेल के जरिए उनकी मौत की पुष्टि मिली. परिवार के एक सदस्य मेटिल्डा ने बताया, 'हमें उनकी मौत के बारे में जॉर्डन में भारतीय दूतावास से एक ईमेल मिला, लेकिन उसके बाद कोई और बात नहीं हुई थी. यह घातक घटना 10 फरवरी को हुई, जब जॉर्डन के फौजियों ने बॉर्डर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. एनी के साथ उसका एक रिलेटिव एडिसन भी था, उसे भी घटना के दौरान गोली लगी थी लेकिन वो किस्मत से बच गया और घायल अवस्था में केरल लौट आया है.
फैमिली से झूठ क्यों बोला?
एक टेलीविजन चैनल को दिए गए एक रिश्तेदार के बयान के अनुसार, 5 फरवरी को देश से रवाना होने से पहले, गेब्रियल ने फैमिली को सूचित किया था कि वो तमिलनाडु में एक ईसाई तीर्थ स्थल वेलानकन्नी की यात्रा कर रहा था. मीडिया रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि गेब्रियल और एडिसन उन चार लोगों में से थे जो एक एजेंट की मदद से जॉर्डन से इजराइल जाने की कोशिश कर रहे थे. समूह ने तीन महीने के ट्रैवल वीजा के साथ जॉर्डन में एंट्री की थी. जब जॉर्डन की सेना ने सीमा पर उनका सामना किया, तो उन सभी ने रुकने के बजाए भागने की कोशिश की. इसके बाद जॉर्डन के फौजियों ने गोलियां चला दीं.
सर पर लगी थी गोली
रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि गेब्रियल को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जबकि एडिसन को पैर में चोट लगी थी. भारत वापस भेजे जाने से पहले जॉर्डन के सैन्य अस्पताल में उनका इलाज किया गया था. एडिसन की वापसी के बाद ही गेब्रियल के परिवार को जॉर्डन में उसकी उपस्थिति का पता चला. दूतावास से पूछताछ के बाद उन्हें उनकी मौत की आधिकारिक पुष्टि मिली.